देहरादून: सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पत्र भेजकर संवाद की नई पहल शुरू की है. सीएम ने कहा है कि कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत का श्रेय भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं. बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक हर किसी का अपना-अपना दायरा है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी को इतनी प्रचंड बहुमत से जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 6 प्रतिशत अधिक मत मिले हैं. जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पत्र भेजकर धन्यवाद किया है. साथ ही आगे भी इसी तरह काम करने की अपेक्षा की है.