ETV Bharat / state

CM ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - CM Tirath Singh Rawat latest news

सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली.

Women Empowerment and Child Development
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:11 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिले. जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युत की सुचारू आपूर्ति हो.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की समस्या है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. महिलाओं एवं बच्चों को जो अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है, यह सुनिश्चित किया जाय कि पोषाहार समय से पहुंच जाये. योजनाओं का जनता को समय पर लाभ मिल सकें, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

पढ़ें- अब साथ ले जा सकेंगे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा, इतने हैं दाम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले बजट का शत प्रतिशत सदुपयोग हो. यह सुनिश्चित किया जाये कि टेक होम राशन का वितरण समय पर हो. महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की समस्या को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास हो सकते हैं, इसके लिए योजना बनाई जाये. यह सुनिश्चित हो कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास से संबधित जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लाभार्थियों को उनके आवेदन के बाद शीघ्र मिल जाये. विभिन्न योजनाओं के लिए बजट शीघ्र आंवटित किया जायेगा.

पढ़ें- महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित

बैठक में दी गई जानकारी

राज्य में 20 हजार 33 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं. बाल पोषाहार योजना के तहत कोविड-19 के कारण अभी हॉट कुक्ड मील के स्थान पर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है. 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह की 5 तारीख को टेक होम राशन का वितरण किया जाता है. मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में दो दिन केला व 2 दिन अण्डा दिया जा रहा है. गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आईसीडीएस के अन्तर्गत प्रत्येक माह अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है. नंदा-गौरा योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 72 हजार रूपये से कम है. उनको बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है. यह लाभ परिवार की प्रथम दो बालिकाओं को दिया जा रहा है.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिले. जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युत की सुचारू आपूर्ति हो.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के दौरान महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की समस्या है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. महिलाओं एवं बच्चों को जो अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है, यह सुनिश्चित किया जाय कि पोषाहार समय से पहुंच जाये. योजनाओं का जनता को समय पर लाभ मिल सकें, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

पढ़ें- अब साथ ले जा सकेंगे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर की प्रतिमा, इतने हैं दाम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले बजट का शत प्रतिशत सदुपयोग हो. यह सुनिश्चित किया जाये कि टेक होम राशन का वितरण समय पर हो. महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की समस्या को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास हो सकते हैं, इसके लिए योजना बनाई जाये. यह सुनिश्चित हो कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास से संबधित जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लाभार्थियों को उनके आवेदन के बाद शीघ्र मिल जाये. विभिन्न योजनाओं के लिए बजट शीघ्र आंवटित किया जायेगा.

पढ़ें- महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित

बैठक में दी गई जानकारी

राज्य में 20 हजार 33 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं. बाल पोषाहार योजना के तहत कोविड-19 के कारण अभी हॉट कुक्ड मील के स्थान पर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है. 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह की 5 तारीख को टेक होम राशन का वितरण किया जाता है. मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में दो दिन केला व 2 दिन अण्डा दिया जा रहा है. गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आईसीडीएस के अन्तर्गत प्रत्येक माह अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है. नंदा-गौरा योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 72 हजार रूपये से कम है. उनको बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है. यह लाभ परिवार की प्रथम दो बालिकाओं को दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.