ETV Bharat / state

CM तीरथ ने किया 'कुम्भः आस्था, विरासत और विज्ञान' कॉफी टेबल बुक का विमोचन - कुंभ की ऐतिहासिकता

कॉफी टेबल बुक 'कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया. इस पुस्तक में कुंभ के नए स्वरूप और भारतीय संस्कृति से इसके चुनाव को लेकर एक नई रचना तैयार की गई है.

CM तीरथ ने किया पुस्तक विमोचन
CM तीरथ ने किया पुस्तक विमोचन
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:44 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में कुंभ मेले के महत्व पर आधारित कॉफी टेबल बुक 'कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का विमोचन किया. इस कॉफी टेबल बुक में कुंभ से संबंधित फोटोग्राफ्स, कुंभ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कुंभ का विज्ञान आदि विषयों का समावेश किया गया है.

कॉफी टेबल बुक ‘कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया. इस पुस्तक में कुंभ के नए स्वरूप और भारतीय संस्कृति से इसके चुनाव को लेकर एक नई रचना तैयार की गई है. इसमें कुंभ के फोटोग्राफ्स का संकलन तो किया गया ही है, साथ ही कुंभ की ऐतिहासिकता का भी बोध कराया गया है. साथ ही इसमें कुंभ के विज्ञान विषय का समावेश किया भी गया है.

ये भी पढ़ें: हरक और सत्याल पर बोले मदन कौशिक, सीएम को करनी चाहिए मध्यस्थता

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि कुंभ मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक है. कुंभ मेला का महत्व सर्वकालिक है. इस प्रकार की रचना के प्रकाशन से कुंभ के सांस्कृतिक एवं पौराणिकता का भी प्रचार-प्रसार होगा. इसके लिये उन्होंने प्रकाशक मंडल के प्रयासों की सराहना की.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में कुंभ मेले के महत्व पर आधारित कॉफी टेबल बुक 'कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का विमोचन किया. इस कॉफी टेबल बुक में कुंभ से संबंधित फोटोग्राफ्स, कुंभ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कुंभ का विज्ञान आदि विषयों का समावेश किया गया है.

कॉफी टेबल बुक ‘कुंभः आस्था, विरासत और विज्ञान‘ का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया. इस पुस्तक में कुंभ के नए स्वरूप और भारतीय संस्कृति से इसके चुनाव को लेकर एक नई रचना तैयार की गई है. इसमें कुंभ के फोटोग्राफ्स का संकलन तो किया गया ही है, साथ ही कुंभ की ऐतिहासिकता का भी बोध कराया गया है. साथ ही इसमें कुंभ के विज्ञान विषय का समावेश किया भी गया है.

ये भी पढ़ें: हरक और सत्याल पर बोले मदन कौशिक, सीएम को करनी चाहिए मध्यस्थता

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि कुंभ मेला भारत की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक है. कुंभ मेला का महत्व सर्वकालिक है. इस प्रकार की रचना के प्रकाशन से कुंभ के सांस्कृतिक एवं पौराणिकता का भी प्रचार-प्रसार होगा. इसके लिये उन्होंने प्रकाशक मंडल के प्रयासों की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.