देहरादून: उत्तराखंड के सीएम बनने के कुछ ही घंटे बाद तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने पहले शाही स्नान पर श्रद्धालुओं को ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं.
-
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @TIRATHSRAWAT जी ने समस्त प्रदेशवासियों को शिवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दी व कुंभ मेले हरिद्वार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड-19 के प्रति सभी नियमो के अनुपालन का आग्रह किया।#shivratri2021#kumbhmela2021 pic.twitter.com/2naRT43ZpT
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) March 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @TIRATHSRAWAT जी ने समस्त प्रदेशवासियों को शिवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दी व कुंभ मेले हरिद्वार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड-19 के प्रति सभी नियमो के अनुपालन का आग्रह किया।#shivratri2021#kumbhmela2021 pic.twitter.com/2naRT43ZpT
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) March 10, 2021प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @TIRATHSRAWAT जी ने समस्त प्रदेशवासियों को शिवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दी व कुंभ मेले हरिद्वार में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड-19 के प्रति सभी नियमो के अनुपालन का आग्रह किया।#shivratri2021#kumbhmela2021 pic.twitter.com/2naRT43ZpT
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) March 10, 2021
बीजापुर गेस्ट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो. श्रद्धालु बिना किसी परेशानी गंगा स्नान सुविधापूर्वक कर सकें. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संतों का मान-सम्मान सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें: तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के 10वें CM, शहीद स्थल पर आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार कुंभ के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का स्वागत है. उन्होंने कुंभ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है. इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें, क्योंकि उत्तराखंड का विकास हम सभी का दायित्व है. बता दें कि हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान 11 मार्च को होना है. हरिद्वार जिले में एंट्री के लिए 72 घंटों के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.
सीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच
बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को राज्य में विकास कार्यों की गति तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने आम लोगों की शिकायतों के अधिकारी लेवल पर ही निस्तारण किए जाने के निर्देश दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही को लेकर शिकायत आएगी वह खुद पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार के विकास के रोडमैप को उनके सामने प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं.