ETV Bharat / state

CM तीरथ ने 'उत्तराखंड हज-2021' पुस्तक का किया विमोचन

देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने 'हमारा हिन्दुस्तान, उत्तराखंड हज-2021' पुस्तक का विमोचन किया है.

'उत्तराखंड हज-2021' पुस्तक का किया विमोचन
'उत्तराखंड हज-2021' पुस्तक का किया विमोचन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:16 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में 'हमारा हिन्दुस्तान, उत्तराखंड हज-2021' पुस्तक का विमोचन किया है. यह पुस्तक उत्तराखंड राज्य हज समिति द्वारा प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रकाशित की गई है. इसमें हज यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारियां शामिल की गईं हैं.

पुस्तक विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हज यात्रियों के लिए प्रकाशित की गई इस पुस्तक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समावेश किया गया है. यह पुस्तक हज यात्रियों के मार्गदर्शन के साथ-साथ आमजन के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी.

पढ़ें: कोरोना: उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, कोई छात्र नहीं होगा फेल

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी वर्गों एवं उनके सामाजिक व सांस्कृतिक विकास की धारणा को बल मिले. उत्तराखंड राज्य हज समिति द्वारा हाजियों की सुविधा हेतु किये जाने वाले कार्य सराहनीय हैं. वैसे राज्य हज समिति का मकसद हज यात्रियों की सुविधाओं और उनकी जानकारियों को दुरुस्त करना है. ऐसे में इस पुस्तक के माध्यम से भी हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को बेहतर जानकारियां मिल सकती हैं, जिसका उपयोग यात्रा के दौरान कर सकते हैं. पुस्तक के विमोचन के दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और राज्य हज समिति के अध्यक्ष शमीम आलम भी मौजूद रहे.

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में 'हमारा हिन्दुस्तान, उत्तराखंड हज-2021' पुस्तक का विमोचन किया है. यह पुस्तक उत्तराखंड राज्य हज समिति द्वारा प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रकाशित की गई है. इसमें हज यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारियां शामिल की गईं हैं.

पुस्तक विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हज यात्रियों के लिए प्रकाशित की गई इस पुस्तक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समावेश किया गया है. यह पुस्तक हज यात्रियों के मार्गदर्शन के साथ-साथ आमजन के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी.

पढ़ें: कोरोना: उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, कोई छात्र नहीं होगा फेल

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी वर्गों एवं उनके सामाजिक व सांस्कृतिक विकास की धारणा को बल मिले. उत्तराखंड राज्य हज समिति द्वारा हाजियों की सुविधा हेतु किये जाने वाले कार्य सराहनीय हैं. वैसे राज्य हज समिति का मकसद हज यात्रियों की सुविधाओं और उनकी जानकारियों को दुरुस्त करना है. ऐसे में इस पुस्तक के माध्यम से भी हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को बेहतर जानकारियां मिल सकती हैं, जिसका उपयोग यात्रा के दौरान कर सकते हैं. पुस्तक के विमोचन के दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और राज्य हज समिति के अध्यक्ष शमीम आलम भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.