देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम धामी रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. इससे पूर्व शनिवार को वह आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में भाग लेंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई.
सीएम धामी के साथ उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद हैं. उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच दोनों नेता अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने केन्द्रीय सहकारिता मंत्री से केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही प्रति पैक्स 50 हजार रूपए की धनराशि बढ़ाने का आग्रह किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 670 पैक्स के लिए ₹3.35 करोड़ की धनराशि आंकलित की गई है, यह प्रति पैक्स किए गए व्यय के सापेक्ष कम है. उत्तराखंड पैक्स कम्यूटरीकरण में अग्रदूतों में से एक है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्यों को प्रदत्त की जानी वाली सहायता को 90:10 के अनुपात में मिलने से उत्तराखण्ड को बड़ी राहत मिलेगी. उत्तराखंड में 670 पैक्स द्वारा कुल ₹18.76 करोड़ का व्यय किया गया है.
-
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट की। pic.twitter.com/giRHCmGKRs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट की। pic.twitter.com/giRHCmGKRs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2022आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से भेंट की। pic.twitter.com/giRHCmGKRs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की 108 से अधिक पैक्स लाइव हो चुकी हैं, जो सॉफ्टवेयर पर अपना दैनिक लेन-देन कर रही है. अवशेष 502 समितियों का कार्य अगले 6 महीनों में पूर्ण किया जाना है. मुख्यमंत्री ने सभी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करने के निर्णय पर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समितियों के कामकाज में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और सहकारी क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक साबित होगा.
रेल मंत्री से भी मिले धामी: वहीं, इससे पहले सीएम धामी ने दिल्ली में केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में रेलवे और आईटी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बुनियादी परियोजनाओं पर चर्चा की. इस दौरान सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'पूर्व में किए गए अनुरोध को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों हेतु लगभग ₹1200 करोड़ से भी अधिक लागत के 1206 बीएसएनल के टावर स्वीकृत करने पर केंद्रीय मंत्री का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार! निश्चित तौर पर इन टावरों के लगने से सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सशक्त होने के साथ ही शिक्षा, व्यवसाय जैसे अनेक क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी'.
-
निश्चित तौर पर इन टावरों के लगने से सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सशक्त होने के साथ ही शिक्षा, व्यवसाय जैसे अनेक क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">निश्चित तौर पर इन टावरों के लगने से सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सशक्त होने के साथ ही शिक्षा, व्यवसाय जैसे अनेक क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2022निश्चित तौर पर इन टावरों के लगने से सुदूरवर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सशक्त होने के साथ ही शिक्षा, व्यवसाय जैसे अनेक क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2022
टनकपुर-देहरादून के बीच चलेगी जनशताब्दी: मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के बीच एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू किए जाने का भी अनुरोध किया. सीएम ने रुड़की-देवबंद रेल परियोजना के संबंध में राज्य सरकार की ओर से अब तक प्रदत्त अनुदान की धनराशि 296.67 करोड़ को अंतिम करते हुए 50 प्रतिशत अंशदान के सापेक्ष शेष देय धनराशि 99.01 करोड़ का भुगतान करने से राज्य सरकार को मुक्त करने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाए जाने, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बनाने, हर्रावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन और किच्छा-खटीमा रेल लाइन के निर्माण के लिए भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री द्वारा टनकपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी की यात्रा अवधि को कम करते हुए 5 से 6 घंटों में यात्रा पूरी कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया. केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी पर सहमति व्यक्त की है.
इसके साथ ही सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री राज्य की सड़क अवस्थापना, टनल एवं रोपवे परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को लेकर केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री सैद्धांतिक रूप से मंजूर हो चुके छह राष्ट्रीय राजमार्गों की अधिसूचना जारी कराने का अनुरोध भी करेंगे. लेकिन इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में नई शिक्षा नीति, कृषि एवं शहरी निकायों में किए गए सुधारों एवं भावी कदमों की जानकारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों को दी गई 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
इस दौरान वह राज्य के भावी विकास से जुड़ी योजनाओं का भी जिक्र करेंगे और हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में विकास के अलग मॉडल की वकालत भी करेंगे. शनिवार को वह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. वह अमृत महोत्सव के तहत राज्य सरकार के स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी रखेंगे.