देहरादून: रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित करवा रहा है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा के साथ सभी इंतजाम किए गए हैं. शातिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं. आज होने वाली परीक्षा को लेकर सरकार भी गंभीर है.
-
In this connection, the state government has enacted the country's most stringent anti-copying law to prevent cheating in competitive examinations. The future of any young fellow will not be allowed to be played with: Uttarakhand CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In this connection, the state government has enacted the country's most stringent anti-copying law to prevent cheating in competitive examinations. The future of any young fellow will not be allowed to be played with: Uttarakhand CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2023In this connection, the state government has enacted the country's most stringent anti-copying law to prevent cheating in competitive examinations. The future of any young fellow will not be allowed to be played with: Uttarakhand CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2023
मुख्यमंत्री पीएस धामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं. कनिष्ठ सहायक परीक्षार्थी की समस्त व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि राज्य सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कदम उठाया है. इसके लिए देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा किसी भी युवा के भविष्य को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने सखत कदम उठाया है. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नकल विरोधी कड़ा कानून लागू किया है. इसके तहत नकल गतिविधियों में शामिल लोगों को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है. साथ ही कई मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने का भी इस कानून में प्रावधान किया है. धामी सरकार ने प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और पेपर लीक के बाद ये कड़ा फैसला लिया है.