देहरादून: देशभर में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम है. उत्तराखंड में भी गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गणेश महोत्सव के अवसर पर 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा इन पैसों से एक हॉल बनाया जाएगा, जिसमें आने वाले समय में गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) और अधिक धूमधाम से मनाया जा सकेगा.
देवभूमि उत्तराखंड में ढोल-नगाड़ों के साथ और गणपति बप्पा मौर्या के स्लोगन के साथ गजानन का स्वागत हो रहा है. गणेश महोत्सव पर लोग ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-झूमते भगवान गणेश का स्वागत कर रहे हैं. भगवान गणेश की मूर्ति को घरों या पंडाल में लाकर पूजा-अर्चना की जा रही है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारी के साथ ही उनकी पूजा अर्चना में लगा है.
पढे़ं- विधानसभा बैक डोर भर्ती: नेता प्रतिपक्ष की 'चुप्पी' पर उठे सवाल, पूरे 'एपिसोड' से हैं गायब!
अब सीएम धामी ने गणपति महोत्सव के लिए हॉल बनाने के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा आने वाले समय में गणपति महोत्सव और भी धूमधाम से मनाया जाएगा. वैसे तो राजधानी देहरादून के कई मंदिरों में गणपति बप्पा के विराजमान हैं लेकिन देहरादून शहर में सिर्फ एक ही श्री गणेश का मंदिर स्थित है.
यह मंदिर देहरादून के खुडबुड़ा के गणेश चौक पर स्थित है, जहां गणेश उत्सव पर धूम नजर आती है. हर साल गणेश उत्सव के दौरान यहां शोभा यात्रा निकाली जाती है, जिसमें शिव और पार्वती की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं और शिव-पार्वती के पुत्र श्री गणेश सजे-धजे नजर आते हैं. शहर में गणपति बप्पा मोरिया गूंजने लगता है.