देहरादून: राजधानी देहरादून में स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के 11 अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इसके अलावा तिब्बती कॉलोनी में भी कोरोना के नए मामले सामने आए है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Covid Appropriate Behavior) का पालन करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट (new corona variant) के दृष्टिगत प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (Covid Appropriate Behavior) का पूरा पालन करें. कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है. राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड: लापरवाही की हद पार कर रहे लोग, अभी नहीं टला कोरोना का खतरा
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें. मास्क का उपयोग जरूर करें और एक-दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजी और सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो.
बता दें कि वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) में 11 आईएफएस अधिकारी (Indian Forest Service) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. जिसके चलते एसडीएम ने एफआरआई को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही एसडीएम ने इस क्षेत्र को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में 11 आईएफएस अधिकारी पाए गए कोरोना संक्रमित, बनाया गया कंटेनमेंट जोन
गौरतलब है कि कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Corona virus in uttarakhand) के केस कम होने के बाद बीते कई महीनों से देहरादून में कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए जा रहे थे, लेकिन वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 11 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन (micro containment zone) बनाए गए हैं.
पहला कंटेनमेंट जोन इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई (new corona case in FRI) में बनाया गया है. जबकि, दूसरा कंटेनमेंट जोन जी-2 बी-19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड, कुल्हाल को घोषित किया गया है. यहां 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े: प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,148 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,401 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,407 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.