ऋषिकेश: हड्डियों के कैंसर (Bone Marrow Cancer) की वजह से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही 25 वर्षीय अनु की मदद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) से पीड़िता को इलाज के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.
बता दें कि अनु इस समय ऋषिकेश एम्स (AIIMS Rishikesh) में भर्ती हैं. उनका आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से चल रहा इलाज कार्ड की लिमिट पूरी होने की वजह से प्रभावित हो रहा है. ऐसे में पीड़ित की जान बचाने के लिए परिजनों ने सोशल मीडिया(Social Media) पर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया है.
सोमवार की शाम मुख्यमंत्री ने पीड़ित महिला के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी देहरादून (DM Dehradun) को ऋषिकेश एम्स भेजा. एम्स में जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से वार्ता कर पीड़ित महिला के स्वास्थ्य का फीडबैक लिया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला बोन मैरो कैंसर (Bone Marrow Cancer) से पीड़ित है और उनका बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाना है. जिसका खर्च काफी महंगा है. इलाज के लिए पीड़ित को दिल्ली रेफर किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने पीड़ित के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
ऐसे में जल्द ही जिलाधिकारी देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. जिसके बाद महिला को मदद की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की 6 माह की बेटी भी है. एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए पीड़ित महिला को दिल्ली रेफर किया जा रहा है.
पढ़ें- दुबई पहुंची उत्तराखंड की सब्जियों की पहली खेप, बढ़ाएगी थाली का स्वाद
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं, पीड़िता के इलाज के लिए पांच लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की गई है. इसके अतिरिक्त भी अभी जरूरत होगी तो उसके भी प्रयास किए जाएंगे. मदद मिलने पर पीड़ित महिला के परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
क्या है बोन मैरो कैंसर? : बोन मैरो (Bone Marrow) स्पंज जैसा टिशू होता है, जो हमारी कुछ हड्डियों के अंदर होता है. इंसानों में ये कूल्हे, जांघ आदि की हड्डियों में मौजूद होता है. बोन मैरो वह टिशू होता है, जहां स्टेम कोशिकाएं लाल रक्त कोशिकाओं (Red Blood Cells), सफेद रक्त कोशिकाओं (White Blood Cells) और प्लेटलेट्स में विकसित हो सकती हैं, जो सभी शरीर में विशिष्ट काम करते हैं.
बोन मैरो कैंसर एक असामान्य तरह का कैंसर है. बोन मैरो कैंसर तब होता है जब मैरो में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं. ये हड्डियों का कैंसर नहीं बल्कि एक तरह का खून का कैंसर है. ये कैंसर बोन मैरो में उत्पन्न होता है और शरीर के किसी अन्य भाग में उत्पन्न होने के बाद हड्डियों और मैरो में फैलता नहीं है.