देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले (CM Dhami in tourism development fair in Kurud) में वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम धामी ने राजराजेश्वरी माता नंदा से सबके मंगल की कामना की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा महाशक्ति मैय्या सिद्धपीठ कुरूड़ की नंदा राज राजेश्वरी मां प्राचीन काल से जगत के कल्याण के लिए कुरुड़ में विद्यमान है. नंदानगर घाट चमोली में महामृत्युंजय महादेव बैरासकुंड के बाम भाग में स्थित कुरुड़ में पार्वती-भगवती नंदा राज राजेश्वरी से सर्व कल्याण की कामना करता हूं.
पढे़ं-यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड देवभूमि है. नंदा राजजात यात्रा का विशेष महत्व है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केदारनाथ की भूमि से कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इस बार अभी तक चारधाम यात्रा में 30 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु आ चुके हैं. बदरीनाथ में मास्टर प्लान से कार्य किये जा रहे हैं.
पढे़ं- देहरादून मसूरी मार्ग पर लैंडस्लाइड, घटों की मशक्कत के बाद खुला मार्ग
सीएम धामी ने कहा केदारनाथ में पुनर्निर्माण (Reconstruction in Kedarnath) के तहत तृतीय चरण के कार्य गतिमान हैं. उन्होंने कहा 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा, जो जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें. राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य कर रही है.