ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक का खुलासा करने वाली STF टीम को अवॉर्ड, SSP अजय सिंह भी हुए सम्मानित

UKSSSC पेपर लीक मामले में सराहनीय काम करने के लिए सीएम धामी ने एसटीएफ की पीठ थपथपाई है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सीएम धामी ने एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को सम्मानित भी किया.

STF SSP Ajay Singh honored
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह सम्मानित
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 7:37 PM IST

देहरादून: आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तराखंड में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार बताते हुए UKSSSC पेपर लीक मामले में सराहरीय काम करने के लिए एसटीएफ को सम्मानित किया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही कड़ी कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की. जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ की टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को सम्मानित भी किया.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह सम्मानित

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार किसी भी तरह से भ्रष्टाचार के दबाव में नहीं आने वाली है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में जल्द और भी कई बड़े खुलासे किए जाएंगे. इसी तरह से कार्रवाई करते हुए सभी को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने पुलिस की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में बेहतरीन कार्य किया है.

पढ़ें- देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड

सम्मानित किए जाने के बाद एसटीएफ अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि यह उनके लिए और उनकी टीम के लिए बेहद उत्साहजनक बात है कि उनके द्वारा किए गए कार्य को सरकार द्वारा सराहा गया है. उन्होंने कहा इस तरह से पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ता है और कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है. उन्होंने बताया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अभी 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द ही इस मामले के अन्य कड़ियों को जोड़ते हुए पूरे मामले पर खुलासा किया जाएगा.

देहरादून: आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर उत्तराखंड में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार बताते हुए UKSSSC पेपर लीक मामले में सराहरीय काम करने के लिए एसटीएफ को सम्मानित किया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही कड़ी कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की. जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसटीएफ की टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को सम्मानित भी किया.

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह सम्मानित

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार किसी भी तरह से भ्रष्टाचार के दबाव में नहीं आने वाली है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में जल्द और भी कई बड़े खुलासे किए जाएंगे. इसी तरह से कार्रवाई करते हुए सभी को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने पुलिस की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में बेहतरीन कार्य किया है.

पढ़ें- देवभूमि में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड

सम्मानित किए जाने के बाद एसटीएफ अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि यह उनके लिए और उनकी टीम के लिए बेहद उत्साहजनक बात है कि उनके द्वारा किए गए कार्य को सरकार द्वारा सराहा गया है. उन्होंने कहा इस तरह से पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ता है और कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है. उन्होंने बताया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अभी 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द ही इस मामले के अन्य कड़ियों को जोड़ते हुए पूरे मामले पर खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Aug 15, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.