देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विभिन्न जिलों में विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. राज्य योजनांतर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 374.25 लाख रूपये तथा राज्य योजनांतर्गत जनपद के विधानसभा क्षेत्र कपकोट में मोटर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 113.77 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. वहीं, टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के विकासखण्ड भिलंगना में बूढ़ाकेदार चानी बासरर मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 114 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है.
वहीं, राज्य योजनांतर्गत जनपद टिहरी के विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 137.96 लाख रूपये, राज्य योजनांतर्गत जनपद उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र सितारगंज के अंतर्गत नकुलिया मेन रोड से ग्राम चौमेला की ओर मार्ग निर्माण कार्य हेतु 67.90 लाख और विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी की दो घोषणाओं सहित कुल 06 कार्यों हेतु 227.85 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है.
इस अलावा विधानसभा सितारगंज के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों की हेतु 108.79 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की गई है. जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु 293.36 लाख रूपये और विधानसभा क्षेत्र चकराता के मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 64.00 लाख रूपये की अवमुक्त किये गए है. साथ ही चकराता के मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 91.39 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है. वहीं, विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 318.38 लाख रूपये प्रदान किये गए हैं.
पढ़ें- CM धामी ने किया उत्तरा स्टेट एंपोरियम का उद्घाटन, उत्तराखंड के उत्पादों को देगा बाजार
मुख्यमंत्री ने राज्य योजनांतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु 216.22 लाख रूपये और जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न 05 निर्माण कार्यों हेतु 197.34 लाख रूपये की स्वीकृति दी है. वहीं, जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अंतर्गत मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 33.54 लाख रूपये और जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र भीमताल के अंतर्गत चौरलेख-मल्लीदीनी- तल्लीदीनी मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य हेतु 312.54 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है.