मसूरी: पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक्शन व रिसर्च सोसायटी ने नए साल के आगमन को मनाने का एक अनोखा तरीका चुना है. सोसायटी ने 2021 के पहले रविवार गजियवाला से लेकर गल्जवाड़ी गांव के बीच में टोंस नदी व आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
कड़कड़ाती ठंड के बीच दोनों गांव के युवाओं और महिलाओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और करीब 200 किलो से अधिक कूड़ा एकत्रित किया. सोसायटी की अध्यक्ष व युवा नेता नेहा जोशी ने बताया कि वे हर साल नए वर्ष को मनाने का एक ऐसा अनोखा तरीका ढूंती हैं, जो उत्तराखंड के पर्यावरण व उसके गौरव को बढ़ाने के लिए कारगार सिद्ध हो.
यह भी पढ़ें-घर से सामान लेने निकली 12 वर्षीय बच्ची लापता, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
उन्होंने बताया कि जन भागीदारी से चलाए गए इस अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर हर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए जागरूक करने का प्रण लिया है.