देहरादून: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए विषय के हिसाब से दो से तीन घंटे का समय होगा. काउंसिल के मुताबिक, छात्रों को पांच मिनट पहले तक एग्जाम हॉल में एंट्री मिलेगी. इसके बाद भी अगर कोई छात्र देरी से आता है, तो उसे लेट होने की पर्याप्त वजह बतानी होगी.
काउंसिल ने बताया है कि आंसर शीट के ऊपरी लाइव इंक कैरेक्टर रिकगनिशन (LICR) में दिए गए बॉक्स में ही अपने साइन करें. साइन इससे बाहर जाने पर सॉफ्टवेयर रीड करेगा.
पढ़ें- दून विश्वविद्यालय कुलपति मामले में सरकार को लगा झटका, जीरो टॉलरेंस पर खड़े हुए सवाल
बता दें, आईसीएसई परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी और 30 मार्च 2020 तक चलेंगी. वहीं आईएससी की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च 2020 तक चलेंगी. जून के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.