ETV Bharat / state

अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना, ये है कारण - प्रसूता महिलाओं के लिए सौभाग्यवती किट योजना

उत्तराखंड में अभी तक मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है. इसकी मुख्य वजह राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभाग के निदेशक के बीच चल रहा विवाद बताया जा रहा है.

rekha arya
रेखा आर्य
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 2:36 PM IST

देहरादूनः महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर भी विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभाग के निदेशक के बीच चल रहे विवाद का असर साफ देखा जा सकता है. इसी के तहत प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए प्रदेश में शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना भी अब तक धरातल पर शुरू नहीं हो पाई है.

जानकारी देती राज्यमंत्री रेखा आर्य.

दरअसल, विभाग में निदेशक की कमी के चलते इस योजना को अब तक धरातल पर नहीं लाया जा सका है. जिस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य का कहना है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण योजना का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद, मुखबा के लिए रवाना हुई डोली

बता दें कि मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना के तहत 21 तरह की वस्तुएं प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए दी जाएगी. इसमें पौष्टिक आहार जैसे काजू-बादाम के साथ ही पहनने के कपड़े और शिशु के लिए शैंपू पाउडर इत्यादि शामिल हैं. इस तरह एक किट सरकार को करीब 3,500 तक की पड़ेगी.

वहीं, इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की 50,000 महिलाओं को नि:शुल्क मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट बांटी जाएगी. जिसमें कुल 19 करोड़ का खर्च आएगा. इन सभी किटों को आंगनबाड़ी वर्कर्स की मदद से बांटा जाएगा.

देहरादूनः महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर भी विभागीय राज्यमंत्री रेखा आर्य और विभाग के निदेशक के बीच चल रहे विवाद का असर साफ देखा जा सकता है. इसी के तहत प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए प्रदेश में शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना भी अब तक धरातल पर शुरू नहीं हो पाई है.

जानकारी देती राज्यमंत्री रेखा आर्य.

दरअसल, विभाग में निदेशक की कमी के चलते इस योजना को अब तक धरातल पर नहीं लाया जा सका है. जिस पर राज्यमंत्री रेखा आर्य का कहना है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण योजना का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद, मुखबा के लिए रवाना हुई डोली

बता दें कि मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना के तहत 21 तरह की वस्तुएं प्रसूताओं और बालिकाओं के लिए दी जाएगी. इसमें पौष्टिक आहार जैसे काजू-बादाम के साथ ही पहनने के कपड़े और शिशु के लिए शैंपू पाउडर इत्यादि शामिल हैं. इस तरह एक किट सरकार को करीब 3,500 तक की पड़ेगी.

वहीं, इस योजना के पहले चरण में प्रदेश की 50,000 महिलाओं को नि:शुल्क मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट बांटी जाएगी. जिसमें कुल 19 करोड़ का खर्च आएगा. इन सभी किटों को आंगनबाड़ी वर्कर्स की मदद से बांटा जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2020, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.