देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों को लेकर रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इस दिशा में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह ने आज लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा चयन बोर्ड के साथ बैठक की.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पो
प्रदेश में विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरे जाने को लेकर यूं तो काफी पहले से ही राज्य सरकार प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना के चलते इन भर्तियों को अब तक नहीं किया जा पा रहा है. ऐसे में अब संक्रमण के मामले कम होने के बाद राज्य सरकार ने फिर भर्तियों की प्रक्रिया को तेज करना शुरू कर दिया है. इस दिशा में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह की तरफ से लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और चिकित्सा चयन बोर्ड के प्रतिनिधियों से बात कर इस प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए है. इस दौरान रिक्त पदों को लेकर मौजूदा स्थितियों को लेकर भी शत्रुघ्न सिंह ने जानकारी ली.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पोल
बता दें कि राज्य में हजारों पद रिक्त पड़े हैं लेकिन इन पर युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्तियां नहीं हो पा रही हैं. उधर सरकार पहले ही पदोन्नति के सभी मामलों को निपटाने के निर्देश भी दे चुकी है, ताकि पदोन्नति के बाद खाली होने वाले पदों को भी भरा जा सके.