विकासनगर: चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को साहिया बाजार में सड़क के दोनों ओर बनी नाली की निकासी सहित नाली को कवर करने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रीतम सिंह को इस मामले से अवगत करवाया था. जिसका प्रीतम सिंह ने संज्ञान लिया है.
बता दें कि क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह (Chakrata MLA Pritam Singh) से लोगों ने बाजार में सड़क के दोनों ओर बनी नालियों की निकासी को लेकर लोक निर्माण विभाग की शिकायत की. जिसका संज्ञान लेकर विधायक प्रीतम सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और तत्काल नाली निकासी व नाली को ढकने के निर्देश दिए.
पढ़ें- CM धामी चंपावत से ही लड़ेंगे उपचुनाव, आज कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा
साथ ही प्रीतम सिंह ने कालसी चकराता मोटर मार्ग पर साहिया बाजार में सड़क पर इंटरलॉक टाइल बिछाने को भी कहा है. विधायक प्रीतम सिंह को लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों और नाली निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है. जिसमें करीब 6 माह से ना निकासी हो पाई है और ना ही नाले को ढकने का कार्य किया गया. जिसके कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक नाली में गिर कर चोटिल हो रहे हैं.
वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने कहा कि साहिया में आर्मी के अधिकारि यों के साथ वार्ता करके नाली निकासी की समस्या का हल शीघ्र निकाला जाएगा. साथ ही नाली को कवर करने का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा.