ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, संशोधन के बाद प्रदेश में होगी लागू

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है.

uttarakhand news
महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 1:58 PM IST

देहरादून: महाकुंभ 2021 को लेकर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक एसओपी को राज्य सरकार संशोधित कर सोमवार को प्रदेश के लिए जारी करेगी.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद विश्व में होने जा रहे सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2021 के आयोजन के स्वरूप को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के बाद कुंभ के आयोजन को लेकर कुछ हद तक स्थिति स्पष्ट हो पाई है. भारत सरकार द्वारा जारी की गई SOP में कुंभ के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं और इनमें से कई अहम विषयों के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है.

महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP
महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कुंभ को लेकर SOP जारी कर दी गई है. जिसमें कई सारे विषयों के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है. जिस पर राज्य सरकार चिंतन करेगी और सोमवार को इस SOP को संशोधित करके राज्य में लागू कर दिया जाएगा.

महाकुंभ में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

  1. उत्तराखंड सरकार अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन और अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेशन के नियमों का पालन करेगी.
  2. कुंभ आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.
  3. उत्तराखंड सरकार को सभी राज्य सरकारों को यह बताना होगा और इसका भरपूर प्रचार करना होगा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट (यात्रा के दिन से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट) लानी अनिवार्य होगी, वरना उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
  4. श्रद्धालु टेस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी और रिपोर्ट अपने मोबाइल फोन में भी रख सकते हैं.
  5. श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  6. अपने राज्य में नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ जिला अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज से मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से लाना होगा.
  7. अगर कोई श्रद्धालु ऊपर बताए गए स्वास्थ्य केंद्रों से अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं ला पाता है तो उसे कुंभ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाए.
  8. उत्तराखंड सरकार को इस सबके बारे में पहले से ही सभी राज्यों को विस्तार से बताना होगा. यह स्पष्ट करना होगा कि अतिसंवेदननशील (65 साल से अधिक उम्र वाले, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं) मरीजों को आने से रोकना होगा.
  9. राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी को गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें किसी भी फ्रंटलाइन काम में नहीं लगाना चाहिए, जिसमें सीधे लोगों से संपर्क हो.

कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए सामान्य सार्वजनिक स्वास्थ्य के उपायों का पालन करना होगा. सभी को हर समय इन उपायों को ध्यान रखना होगा.

  1. जहां तक संभव हो सके सार्वजनिक स्थलों पर लोगो को कम से कम 6 फ़ीट की दूरी बनाए रखनी होगी.
  2. फ़ेस कवर/मास्क अनिवार्य होंगे. सरकार के निर्धारित दाम पर प्रवेश स्थलों और पार्किंग स्थल में मास्क डिस्पेंसिंग कियॉस्क लगाने होंगे. जो लोग मास्क खरीदने में सक्षम न हों, उनके लिए मुफ़्त में मास्क बांटने के प्रावधान किया जाना चाहिए.
  3. बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान किया जाएगा.
  4. पब्लिक यूटिलिटी एरिया में हाथ धोने के स्टेशन्स बनाने अनिवार्य होंगे, जिनमें पानी और साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. पैर से चलने वाले नल और कॉन्टेक्टलेस सोप डिस्पेंसर रखने भी अनिवार्य होंगे.
  5. श्वास संबंधी शिष्टाचार का पालन अनिवार्य होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि खांसते/छींकते समय मुंह और नाक को टिश्यू/ रुमाल से ढकने या कोहनी मोड़कर मुंह-नाक को ढकने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. इस्तेमाल किए गए टिश्यू को उचित स्थान पर फेंका जाएगा.
  6. सभी को अपने स्वास्थ्य का खुद ध्यान रखना होगा और किसी भी तरह की बीमारी होने पर जल्द से जल्द राज्य और ज़िले की हेल्पलाइन को सूचना देनी होगी.
  7. मेला क्षेत्र में थूकने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा.
  8. सभी को आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने और उसका इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जाएगी.

देहरादून: महाकुंभ 2021 को लेकर केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक एसओपी को राज्य सरकार संशोधित कर सोमवार को प्रदेश के लिए जारी करेगी.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद विश्व में होने जा रहे सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2021 के आयोजन के स्वरूप को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के बाद कुंभ के आयोजन को लेकर कुछ हद तक स्थिति स्पष्ट हो पाई है. भारत सरकार द्वारा जारी की गई SOP में कुंभ के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं और इनमें से कई अहम विषयों के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है.

महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP
महाकुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कुंभ को लेकर SOP जारी कर दी गई है. जिसमें कई सारे विषयों के लिए राज्य सरकार को अधिकृत किया गया है. जिस पर राज्य सरकार चिंतन करेगी और सोमवार को इस SOP को संशोधित करके राज्य में लागू कर दिया जाएगा.

महाकुंभ में इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

  1. उत्तराखंड सरकार अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन और अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेशन के नियमों का पालन करेगी.
  2. कुंभ आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.
  3. उत्तराखंड सरकार को सभी राज्य सरकारों को यह बताना होगा और इसका भरपूर प्रचार करना होगा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट (यात्रा के दिन से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट) लानी अनिवार्य होगी, वरना उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
  4. श्रद्धालु टेस्ट रिपोर्ट की हार्ड कॉपी और रिपोर्ट अपने मोबाइल फोन में भी रख सकते हैं.
  5. श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
  6. अपने राज्य में नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ जिला अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज से मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से लाना होगा.
  7. अगर कोई श्रद्धालु ऊपर बताए गए स्वास्थ्य केंद्रों से अनिवार्य मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं ला पाता है तो उसे कुंभ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाए.
  8. उत्तराखंड सरकार को इस सबके बारे में पहले से ही सभी राज्यों को विस्तार से बताना होगा. यह स्पष्ट करना होगा कि अतिसंवेदननशील (65 साल से अधिक उम्र वाले, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से छोटे बच्चे, जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं) मरीजों को आने से रोकना होगा.
  9. राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी को गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें किसी भी फ्रंटलाइन काम में नहीं लगाना चाहिए, जिसमें सीधे लोगों से संपर्क हो.

कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए सामान्य सार्वजनिक स्वास्थ्य के उपायों का पालन करना होगा. सभी को हर समय इन उपायों को ध्यान रखना होगा.

  1. जहां तक संभव हो सके सार्वजनिक स्थलों पर लोगो को कम से कम 6 फ़ीट की दूरी बनाए रखनी होगी.
  2. फ़ेस कवर/मास्क अनिवार्य होंगे. सरकार के निर्धारित दाम पर प्रवेश स्थलों और पार्किंग स्थल में मास्क डिस्पेंसिंग कियॉस्क लगाने होंगे. जो लोग मास्क खरीदने में सक्षम न हों, उनके लिए मुफ़्त में मास्क बांटने के प्रावधान किया जाना चाहिए.
  3. बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान किया जाएगा.
  4. पब्लिक यूटिलिटी एरिया में हाथ धोने के स्टेशन्स बनाने अनिवार्य होंगे, जिनमें पानी और साबुन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. पैर से चलने वाले नल और कॉन्टेक्टलेस सोप डिस्पेंसर रखने भी अनिवार्य होंगे.
  5. श्वास संबंधी शिष्टाचार का पालन अनिवार्य होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि खांसते/छींकते समय मुंह और नाक को टिश्यू/ रुमाल से ढकने या कोहनी मोड़कर मुंह-नाक को ढकने के नियम का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. इस्तेमाल किए गए टिश्यू को उचित स्थान पर फेंका जाएगा.
  6. सभी को अपने स्वास्थ्य का खुद ध्यान रखना होगा और किसी भी तरह की बीमारी होने पर जल्द से जल्द राज्य और ज़िले की हेल्पलाइन को सूचना देनी होगी.
  7. मेला क्षेत्र में थूकने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा.
  8. सभी को आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने और उसका इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जाएगी.
Last Updated : Jan 25, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.