ETV Bharat / state

सैयद मुश्ताक T-20 ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित, - Mushtaq Ali T20 Trophy latest news

सीएयू ने मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित कर दी है.

cau-announces-squad-for-mushtaq-ali-t20-trophy
सैयद मुश्ताक T-20 ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:58 PM IST

देहरादून: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए सीएयू ने उत्तराखंड की टीम घोषित कर दी गई है. कुणाल चंदेला को टीम की कमान सौंपी गई है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से बुधवार को घोषित टीम की सूची जारी की गई. जिसमें 32 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम का चयन कर लिया गया है. टीम चयन को लेकर खिलाड़ियों को चैलेंजर ट्रॉफी के लिए पांच टीमों में बांटा गया था. ये सभी मुकाबले, तनुष क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में कराए गए थे. इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ही टीम में चयन किया गया है. साथ ही माहिम ने बताया कि जल्द ही सीनियर टीम का विशेष शिविर भी आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें- हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री

चयनित खिलाड़ियों के नाम : सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए घोषित खिलाड़ियों की टीम में कप्तान कुनाल चंदेला के साथ स्वप्निल सिंह, जय बिस्टा, रॉबिन बिष्ट, दिक्क्षांशु नेगी, संयम अरोड़ा, कमल सिंह कन्याल, पीयूष जोशी, आर्य सेठी, अवनीश सुधा, विशाल कश्यप, विजय जेठी, तनुश गुसाईं, आर्यन शर्मा, दीपेश नैनवाल, दीपांकर रमोला, सौरभ चौहान, अंकित मनोड़ी, आकाश मधवाल, निखिल कोहली, अग्रिम तिवारी, विकास रावत, मोहम्मद नाजिम, राकेश कंडारी, प्रमोद रावत, निखिल पुंडीर, अमन नेगी, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, रोहित डंगवाल, सौरभ रावत, वैभव भट्ट शामिल हैं.

पढ़ें- हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट

अंडर- 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के नाम हुए घोषित: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने आगामी अंडर- 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट, 2021-22 के लिए भी खिलाड़ियों को चुना गया है. चुने गए 20 खिलाड़ियों में अजित सिंह रावत (कप्तान), हरमन सिंह (उपकप्तान) समेत नीरज राठौर, एकांश डोभाल, राजेश टंगड़ी, अखिल सिंह रावत, विशाल डंगवाल, विकास, सुमित जुयाल, आदित्य सेठी, सुनील सिंह बिष्ट, मनीष कुमार, जगमोहन नगरकोटी, राहुल ध्यानी, अभय छेत्री, कुशाग्र मेलकानी, प्रज्वल रावत, दिव्यम रावत, गुरमन सिंह ढिल्लो के साथ ही युवराज सिंह खेरा शामिल हैं.

देहरादून: सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए सीएयू ने उत्तराखंड की टीम घोषित कर दी गई है. कुणाल चंदेला को टीम की कमान सौंपी गई है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से बुधवार को घोषित टीम की सूची जारी की गई. जिसमें 32 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम का चयन कर लिया गया है. टीम चयन को लेकर खिलाड़ियों को चैलेंजर ट्रॉफी के लिए पांच टीमों में बांटा गया था. ये सभी मुकाबले, तनुष क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में कराए गए थे. इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ही टीम में चयन किया गया है. साथ ही माहिम ने बताया कि जल्द ही सीनियर टीम का विशेष शिविर भी आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें- हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री

चयनित खिलाड़ियों के नाम : सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए घोषित खिलाड़ियों की टीम में कप्तान कुनाल चंदेला के साथ स्वप्निल सिंह, जय बिस्टा, रॉबिन बिष्ट, दिक्क्षांशु नेगी, संयम अरोड़ा, कमल सिंह कन्याल, पीयूष जोशी, आर्य सेठी, अवनीश सुधा, विशाल कश्यप, विजय जेठी, तनुश गुसाईं, आर्यन शर्मा, दीपेश नैनवाल, दीपांकर रमोला, सौरभ चौहान, अंकित मनोड़ी, आकाश मधवाल, निखिल कोहली, अग्रिम तिवारी, विकास रावत, मोहम्मद नाजिम, राकेश कंडारी, प्रमोद रावत, निखिल पुंडीर, अमन नेगी, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, रोहित डंगवाल, सौरभ रावत, वैभव भट्ट शामिल हैं.

पढ़ें- हरक पर बोले धामी, कांग्रेस का प्रिंसिपल बना BJP में एलकेजी का स्टूडेंट

अंडर- 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के नाम हुए घोषित: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने आगामी अंडर- 25 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट, 2021-22 के लिए भी खिलाड़ियों को चुना गया है. चुने गए 20 खिलाड़ियों में अजित सिंह रावत (कप्तान), हरमन सिंह (उपकप्तान) समेत नीरज राठौर, एकांश डोभाल, राजेश टंगड़ी, अखिल सिंह रावत, विशाल डंगवाल, विकास, सुमित जुयाल, आदित्य सेठी, सुनील सिंह बिष्ट, मनीष कुमार, जगमोहन नगरकोटी, राहुल ध्यानी, अभय छेत्री, कुशाग्र मेलकानी, प्रज्वल रावत, दिव्यम रावत, गुरमन सिंह ढिल्लो के साथ ही युवराज सिंह खेरा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.