ETV Bharat / state

ऋषिकेश राफ्ट पलटने के मामले में एक्शन, दो राफ्टिंग गाइड और कंपनियों पर मुकदमा दर्ज - Case filed against two rafting guides in Rishikesh

ऋषिकेश में राफ्ट पलटने के मामले में दो राफ्टिंग गाइड्स और दो कंपनियों मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. राफ्ट पलटने से गंगा में बहे जयपुर निवासी हरीश मीणा के दोस्त की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Raft capsize case in Rishikesh
ऋषिकेश राफ्ट पलटने के मामले में एक्शन
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:02 PM IST

ऋषिकेश: एडवेंचर के नाम पर गंगा में राफ्टिंग कराने वाली कंपनियां पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. एक दिन पहले गंगा में राफ्ट पलटने से हुए हादसे की शिकायत पुलिस के पास पहुंचने के बाद यह हकीकत खुलकर सामने आई है. पुलिस ने दो राफ्टिंग कंपनियों और उनके दो गाइड्स के खिलाफ लापरवाही से राफ्टिंग कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज ब्रह्मपुरी क्षेत्र में जयपुर निवासी हरीश मीणा राफ्ट पलटने से गंगा में बह गया था. जिसकी तलाश एसडीआरएफ कर रही है. हरीश के साथी विकास मीणा ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में विकास ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान कंपनी के संचालकों ने सुरक्षा के मानक पूरे नहीं किए. बिना जानकारी दिए पर्यटकों को राफ्टिंग करा दी. राफ्ट पलटने के दौरान गंगा में बहे हरीश को गाइड ने बचाने की कोशिश नहीं की, जबकि पर्यटकों से भरी एक अन्य राफ्ट गंगा में हरीश के ऊपर से गुजर गई. हादसे के बाद राफ्टिंग गाइड ने पुलिस कंट्रोल रूम और एसडीआरएफ को सूचना देने तक की कोशिश नहीं की. इन सब बातों को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान कंपनियां पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं.

पढे़ं- कांग्रेस ने उन्माद फैलाने वाली टीवी डिबेट्स से बनाई दूरी, उत्तराखंड में शुरू किया 'आज की चिट्ठी' कैंपेन

मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमालयन टाइगर एडवेंचर राफ्टिंग कंपनी के गाइड दिनानंद भारद्वाज पर नामजद और कंपनी के संचालक व अज्ञात राफ्ट के संचालक और गाइड पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. जल्द ही जांच पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: एडवेंचर के नाम पर गंगा में राफ्टिंग कराने वाली कंपनियां पर्यटकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. एक दिन पहले गंगा में राफ्ट पलटने से हुए हादसे की शिकायत पुलिस के पास पहुंचने के बाद यह हकीकत खुलकर सामने आई है. पुलिस ने दो राफ्टिंग कंपनियों और उनके दो गाइड्स के खिलाफ लापरवाही से राफ्टिंग कराने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज ब्रह्मपुरी क्षेत्र में जयपुर निवासी हरीश मीणा राफ्ट पलटने से गंगा में बह गया था. जिसकी तलाश एसडीआरएफ कर रही है. हरीश के साथी विकास मीणा ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में विकास ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान कंपनी के संचालकों ने सुरक्षा के मानक पूरे नहीं किए. बिना जानकारी दिए पर्यटकों को राफ्टिंग करा दी. राफ्ट पलटने के दौरान गंगा में बहे हरीश को गाइड ने बचाने की कोशिश नहीं की, जबकि पर्यटकों से भरी एक अन्य राफ्ट गंगा में हरीश के ऊपर से गुजर गई. हादसे के बाद राफ्टिंग गाइड ने पुलिस कंट्रोल रूम और एसडीआरएफ को सूचना देने तक की कोशिश नहीं की. इन सब बातों को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान कंपनियां पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं.

पढे़ं- कांग्रेस ने उन्माद फैलाने वाली टीवी डिबेट्स से बनाई दूरी, उत्तराखंड में शुरू किया 'आज की चिट्ठी' कैंपेन

मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिमालयन टाइगर एडवेंचर राफ्टिंग कंपनी के गाइड दिनानंद भारद्वाज पर नामजद और कंपनी के संचालक व अज्ञात राफ्ट के संचालक और गाइड पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. जल्द ही जांच पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.