देहरादूनः राजधानी दून के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेस्ट कैंप मद्रासी कॉलोनी में होली की शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष के बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है. दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना से संबंधित मामले पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही डीजीपी के आदेश पर देहरादून एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर लक्खीबाग चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कुंभ बेस अस्पताल में शराब के नशे में चूर डॉक्टर साहब, वीडियो वायरल
मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था विवाद
जानकारी के तहत बता दें कि होली के दिन रेस्ट कैंप में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए. 29 मार्च की शाम को संतोष कुमार ने दूसरे पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ परिजनों पर हमला करने का मुकदमा लिखाया.
वहीं दूसरे पक्ष से धीरज ने 30 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई. धीरज का कहना है कि 29 मार्च की शाम को भाई चंदन घर के बाहर खड़ा था. तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, जगदीश, पप्पू, सपना, विशाल, अंजली, लक्ष्मी और अनिल द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. बचाव करने गए दिनेश, धीरज, विक्की के साथ भी मारपीट की गई. इस दौरान दिनेश का हाथ टूट गया.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद महिला सहित कई लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से आई तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.