देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत ईसी रोड पर पंडाल लगाकर आम आदमी पार्टी के डिजिटल वैन को सभी उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किए जाने का कार्यक्रम संचालित किया गया. जिसके तहत आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग द्वारा इंटरनेशनल स्कूल म्युनिसिपल रोड में अपने साथ 45 कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लगभग 500 से 600 कार्यकर्ताओं को इकट्ठा किया गया. वहीं रजिया बेग और अन्य जनसमूह के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में रजिया बेग के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा द्रोन इंटरनेशलन स्कूल से डिजिटल वैन को सभी उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र में रवाना करने और अपने साथ 45 कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होने का आवेदन पत्र में किया था.लेकिन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग के नेतृत्व में लगभग 500 से 600 पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम ईसी रोड मुख्य मार्ग म्युनिसिपल रोड तिराहा पर बने पंडाल पर इकट्ठा हो गया. वहीं पुलिस द्वारा मौके पर एकत्रित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग नहीं माने. साथ ही अधिकतर लोगों के द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया.
ये भी पढ़ेंः 'उत्तराखंड में भी केजरीवाल' अभियान को मनीष सिसोदिया ने दिखाई हरी झंडी
वहीं, थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि रजिया बेग और अन्य जनसमूह के द्वारा कोरोना वायरस कोविड 19 रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का पालन नहीं किया गया. जिसके तहत रजिया बेगम सहित अन्य कार्यकर्ताओ के खिलाफ प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.