ऋषिकेशः श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पूर्व बीजेपी नेत्री उषा चौहान ने कई लोगों पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने श्यामपुर चौकी का घेराव करते हुए हाईवे जाम कर दिया. जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. मौके पर पहुंचे कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत पांच दबंगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, श्यामपुर क्षेत्र की पूर्व बीजेपी नेत्री उषा चौहान (Former BJP leader Usha Chauhan) का आरोप है कि उनके बगल में रहने वाला एक पूरा परिवार नशे का धंधा करता है. कच्ची शराब से लेकर स्मैक तक की बिक्री करते हैं. इस संबंध में उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायत की. जिससे नाराज होकर पूरे परिवार ने उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया.
इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी देकर अपना मेडिकल कराया. ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो वो उग्र हो गए और उन्होंने श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया. हाईवे जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः थलीसैंण में प्रेमिका के घरवालों ने घेरा तो चट्टान से नदी में गिरा युवक, ऐसे बची जान
वहीं, कोतवाल रवि सैनी (Kotwal Ravi Saini) भी खुद श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे. उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. कोतवाल ने आरोपों के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ भी की. कोतवाल ने बताया कि उषा चौहान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व बीजेपी नेत्री का वीडियो हो रहा वायरलः वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पूर्व बीजेपी नेत्री उषा चौहान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उषा चौहान इसी मामले से जुड़े कुछ लोगों की भीड़ के साथ बहस करती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में उषा चौहान एक महिला से अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज के साथ एक व्यक्ति पर जूता फेंकती हुई भी नजर आ रही है.
मामले में भले ही पुलिस ने दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस इस वीडियो (Usha Chauhan Shoe Throwing Video Viral) को भी इसी मामले से जोड़कर देख रही है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.