मसूरीः टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास देर रात मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर अंडाखेत के समीप खाई में जा गिरी. कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम दीपक पुत्र रामसिंह निवासी आईडीएच बिल्डिंग का रहने वाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रदीप राय निवासी मसूरी की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. घटना घटित होने पर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मसूरी पुलिस और 108 को इसकी सूचना दी. कोतवाल विद्या भूशण नेगी के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस टीम की मदद से घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घायलों को निकालने के लिये कार के दरवाजों को तोड़ा गया. घायलों को कार से निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
दोनों घायल कार के अंदर बुरी तरीके से फंसे हुए थे. साथ ही अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को 108 की मदद से मसूरी लंढौर सिविल अस्पताल में भर्ती किया.जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी है.
यह भी पढ़ेंः मसूरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल
स्थानीय निवासी इसरार अहमद ने कहा कि सड़क किनारे पैराफिट या क्रॉस बैरियर बनाये जाने को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.