ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा में पहाड़ के युवाओं ने दिखाया दम, पिछड़े मैदानी अभ्यर्थी - Hill districts ahead in physical examination of Uttarakhand Police Recruitment

उत्तराखंड पुलिस विभाग में 1521 रिक्त पदों की नई भर्ती प्रक्रिया में मैदानी जनपदों से आगे पहाड़ी जिलों के अभ्यर्थी रहे हैं. पहाड़ी जनपदों के 77 फीसदी अभ्यर्थियों ने अब तक फिजिकल परीक्षा पास कर ली है.

physical examination of Uttarakhand Police Recruitment
उत्तराखंड पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा में पहाड़ के युुवाओं ने दिखाया दम
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 9:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग शाखाओं में 1521 रिक्त पदों की जारी भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा जनपद बागेश्वर, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल और 46 वीं वाहिनी पीएसी उधाम सिंह नगर में तय समय 5 जुलाई 2022 से पहले सम्पन्न हो चुकी है. इसका सबसे बड़ा कारण पर्वतीय जनपदों के आवेदक फिजिकल परीक्षा में मैदानी जनपदों की तुलना आगे रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरह चार धाम यात्रा के चलते विलंब होने वाले जनपद चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में भी 15 जुलाई से शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है. इससे पहले राज्य के 10 जनपदों में फिजिकल परीक्षा में अब तक कुल 188177 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर चुके हैं. जिसमें से 124884 आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें से कुल 96186 शारीरिक मानक परीक्षा उत्तीर्ण की. यानी 77 फीसदी अब तक फिजिकल परीक्षा में पास हुए हैं. इसमें मैदानी जनपदों की अपेक्षा पर्वतीय जनपदों से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

15 मई से अभी तक 10 जनपदों में अभ्यार्थियों के फिजिकल परीक्षा का विवरण:

  1. बागेश्वर: जनपद बागेश्वर में कुल 7913 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 5931 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 5186 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 87.43% रहा.
  2. पिथौरागढ़: जनपद पिथौरागढ़ में कुल 12000 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 8645 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 7241 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 83.75% रहा.
  3. नैनीताल: जनपद नैनीताल में कुल 23384 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 15541 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 9289 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 59.77% रहा.
  4. उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर में कुल 32498 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 21102 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 14719 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत -69.75% रहा.
  5. चंपावत: जनपद चंपावत में कुल 7868 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 5353 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 4792 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 89.51% रहा.
  6. अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा में कुल 12000 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 7995 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 6020 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 75.29% रहा.
  7. पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल 11600 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 8458 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 6542 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 77.34% रहा.
  8. टिहरी गढ़वाल: जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल 9515 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 6913 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 4976 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 71.98%रहा.
  9. हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में कुल 34599 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 21045 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 17884 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 84.97% रहा.
  10. देहरादून: जनपद देहरादून में कुल 36800अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 23901 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 19537 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 81.74% रहा.

ऐसे में कुल मिलाकर कहे तो पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में कुल 188177 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें 124884 ने इसमें हिस्सा लिया. वहीं, 96186 अभ्यर्थी इसमें पास हुए. ऐसे में कुल 76.97% अभ्यर्थियों ने पुलिस का फिजिकल टेस्ट पास किया है.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग शाखाओं में 1521 रिक्त पदों की जारी भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा जनपद बागेश्वर, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल और 46 वीं वाहिनी पीएसी उधाम सिंह नगर में तय समय 5 जुलाई 2022 से पहले सम्पन्न हो चुकी है. इसका सबसे बड़ा कारण पर्वतीय जनपदों के आवेदक फिजिकल परीक्षा में मैदानी जनपदों की तुलना आगे रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरह चार धाम यात्रा के चलते विलंब होने वाले जनपद चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में भी 15 जुलाई से शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो चुकी है. इससे पहले राज्य के 10 जनपदों में फिजिकल परीक्षा में अब तक कुल 188177 अभ्यर्थी प्रतिभाग कर चुके हैं. जिसमें से 124884 आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें से कुल 96186 शारीरिक मानक परीक्षा उत्तीर्ण की. यानी 77 फीसदी अब तक फिजिकल परीक्षा में पास हुए हैं. इसमें मैदानी जनपदों की अपेक्षा पर्वतीय जनपदों से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

15 मई से अभी तक 10 जनपदों में अभ्यार्थियों के फिजिकल परीक्षा का विवरण:

  1. बागेश्वर: जनपद बागेश्वर में कुल 7913 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 5931 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 5186 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 87.43% रहा.
  2. पिथौरागढ़: जनपद पिथौरागढ़ में कुल 12000 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 8645 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 7241 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 83.75% रहा.
  3. नैनीताल: जनपद नैनीताल में कुल 23384 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 15541 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 9289 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 59.77% रहा.
  4. उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर में कुल 32498 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 21102 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 14719 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत -69.75% रहा.
  5. चंपावत: जनपद चंपावत में कुल 7868 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 5353 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 4792 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 89.51% रहा.
  6. अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा में कुल 12000 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 7995 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 6020 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 75.29% रहा.
  7. पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल 11600 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 8458 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 6542 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 77.34% रहा.
  8. टिहरी गढ़वाल: जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल 9515 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 6913 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 4976 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 71.98%रहा.
  9. हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में कुल 34599 अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 21045 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 17884 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 84.97% रहा.
  10. देहरादून: जनपद देहरादून में कुल 36800अभ्यर्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया. जिसमें फिजिकल में उपस्थित आवेदकों की संख्या 23901 रही. अगर कुल उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या की बात करें तो ये संख्या 19537 रही. ऐसे में पुलिस फिजिकल परीक्षा पास करने का यहां कुल प्रतिशत 81.74% रहा.

ऐसे में कुल मिलाकर कहे तो पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में कुल 188177 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें 124884 ने इसमें हिस्सा लिया. वहीं, 96186 अभ्यर्थी इसमें पास हुए. ऐसे में कुल 76.97% अभ्यर्थियों ने पुलिस का फिजिकल टेस्ट पास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.