देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के भीतर तबादलों को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें आती रही हैं. ऐसे में वन मंत्री सुबोध उनियाल आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक में साफ कर दिया कि उत्तराखंड वन विभाग में तबादला उद्योग को नहीं पनपने दिया जाएगा. इसके अलावा निर्माण कार्यों में एलओसी को लेकर भी वन टाइम ऑब्जेक्शन करने के निर्देश भी दिए.
उत्तराखंड वन विभाग में आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मंत्रालय मिलने के बाद पहली समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. साथ ही कहा कि वह वन विभाग को ट्रांसफर उद्योग नहीं बनने देंगे. इसलिए तबादलों को लेकर अच्छा काम करने वाले अधिकारी बिल्कुल भी परेशान ना हो, क्योंकि जो भी बेहतर काम करेगा, ऐसे अधिकारी को स्वतः ही अच्छी नियुक्ति दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पद संभालते ही एक्शन में आए वन मंत्री उनियाल, अपर मुख्य सचिव से भ्रष्ट अधिकारियों की मांगी फाइलें
उधर, सुबोध उनियाल ने वनाग्नि पर भी अधिकारियों को ब्रीफ किया और रिस्पांस टाइम कम करने के साथ ही इसके लिए सभी जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए भी कहा. सुबोध उनियाल ने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर देखने में आता है कि एक ही कार्य पर कई बार अलग-अलग ऑब्जेक्शन कर दिए जाते हैं, ऐसे भी और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी कार्य पर एक बार में ही नियमानुसार ऑब्जेक्शन लगाया जाए, ताकि बार-बार कार्य में रुकावट ना आए.