देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कद्दावर नेता हरक सिंह रावत ने पहली बार राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी. ईटीवी भारत से बात करते हुए हरक सिंह रावत बोले कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और त्रिवेंद्र सिंह रावत को 4 साल तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी.
पढ़ें- कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?, देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शुरू
हरक सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने 4 साल तक मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी और पार्टी हाईकमान ने जब उन्हें परिवर्तित करने का विचार किया तो अब नए चेहरे पर विचार हो रहा है. पार्टी हाईकमान जो भी कहेगा वह उसका अनुसरण करेंगे. क्योंकि वह कांग्रेस से आए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनको राजनीतिक रूप से इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए भाजपा का बड़ा योगदान है. हरक सिंह रावत ने कहा कि जब वह युवा रूप से राजनीति करते थे तो वह भाजपा में ही थे. भाजपा ने ही उन्हें राजनीतिक रूप से बढ़ावा देने का काम किया था. ऐसे में पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेता है वो उन्हें स्वीकार होगा.