ऋषिकेश: 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी कुछ भले ही समय हो, लेकिन सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है. अपनी ही पार्टी बीजेपी से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगे. लेकिन रविवार को उन्होंने इसी को लेकर एक और बयान दिया और गेंद हाईकमान के पाले में डाल दी.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से जब 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार नहीं किया. बल्कि कहा कि पार्टी हाईकमान का आदेश माना जाएगा. वे कई बार विधायक का चुनाव लड़ चुके है. व्यक्तिगत रूप से चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है.
पढ़ें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, कई मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
बता दें कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत रविवार को ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, तभी उन से ये सवाल किया गया था.