देहरादूनः उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद जहां कांग्रेस के भीतर की राजनीति गरमाई हुई है तो वहीं अब हरक सिंह रावत के भी दिल्ली पहुंचने से इस राजनीति में दूसरी तरह की कई चर्चाएं भी होने लगी हैं. हालांकि, हरक सिंह रावत के इस दौरे को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के रूप में बताया जा रहा है, लेकिन दो पार्टियों के इन दो बड़े खेमों के एक साथ दिल्ली पहुंचने की खबर में राजनीति में हलचल मचा दी है.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat Delhi Visit) दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान समेत कई केंद्रीय नेताओं से मिलने गए हैं. उधर चर्चा ये भी है कि हरक सिंह रावत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमित शाह से भी मिलने के लिए समय ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के साथ ही दूसरे कई अटके हुए विकास कार्यों को लेकर हरक सिंह रावत केंद्रीय नेताओं से मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सबकी नजरों से दूर हरक और प्रीतम के बीच गुफ्तगू, जानिए किस मुद्दे पर हुई बातचीत
गुरुवार को दिन में हरक सिंह रावत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. हरक सिंह रावत का दिल्ली जाना है, इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी आज दिल्ली रवाना हो गए हैं. ऐसे मौके पर हरक सिंह रावत का भी अचानक दिल्ली पहुंचना तमाम चर्चाओं को आगे बढ़ा रहा है.