मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. इसको देखते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी स्वास्थ्य सुविधाओं को जल्द से जल्द विकसित करवाने के लिए कार्य कर रहे हैं. गणेश जोशी गढ़ी कैंट के पास बने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने 150 बेड के डेडिकेटेड कोविड चिकित्सा अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
पढ़ें: कोरोना सम्बंधी कार्यों के लिए एक करोड़ खर्च कर सकेंगे MLA, CM का फैसला
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह संकट का समय है. इसलिए इस समय का एक-एक पल बेहद कीमती है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राज्य की जनता के अमूल्य जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. अभी तीन दिन पहले वह स्वयं इस स्थान का निरीक्षण करने आए थे.
उन्होंने सीएम को जल्द छावनी अस्पताल को 150 बेड के कोविड अस्पताल में अपग्रेड कर देने का भरोसा दिलाया था. उन्होंने सीईओ को कहा था कि दिन-रात लगातार काम कर जल्द से जल्द इस अस्पताल में कोविड चिकित्सा प्रारंभ की जानी है. उन्होंने कहा कि मजदूर भाइयों को भी इस काम के महत्व का आभास है और वह अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं.