ETV Bharat / state

बारिश प्रभावित क्षेत्रों का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, मदद का दिया आश्वासन

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:45 PM IST

देहरादून में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का कैबिनट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त पुश्ते और भवनों के पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Inspection of Ganesh Joshi
बारिश प्रभावित क्षेत्रों का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नीलकंठ विहार, विजय कॉलोनी, नयागांव एवं अनारवाला में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते और भवन का निरीक्षण किया. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से कोई जान माल की हानि नहीं हुई है. क्षतिग्रस्त पुश्ते का जल्द पुनर्निर्माण कराया जाएगा. पटवारी द्वारा प्रभावित लोगों के नुकसान का संज्ञान लिया गया है. जिनके भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए

इस दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, उप जिलाअधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, पटवारी आनंद रावत, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे. वहीं, भवनों में जलभराव होने के कारण उसे खाली कराया गया है.

देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नीलकंठ विहार, विजय कॉलोनी, नयागांव एवं अनारवाला में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते और भवन का निरीक्षण किया. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से कोई जान माल की हानि नहीं हुई है. क्षतिग्रस्त पुश्ते का जल्द पुनर्निर्माण कराया जाएगा. पटवारी द्वारा प्रभावित लोगों के नुकसान का संज्ञान लिया गया है. जिनके भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें पुनर्निर्माण के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए

इस दौरान मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, उप जिलाअधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, पटवारी आनंद रावत, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे. वहीं, भवनों में जलभराव होने के कारण उसे खाली कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.