ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने हाईटेक चेक पोस्ट का किया उद्घाटन, चालक कल्याण योजना की दी जानकारी - उत्तराखंड परिवहन निगम

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने देहरादून में कुठाल गेट के पास परिवहन विभाग की हाईटेक चेक पोस्ट का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को ट्रिप कार्ड वितरित किए और उनसे बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार ने चालक कल्याण योजना बनाई है. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध भी किए हैं.

Chandan Ram Das Inaugurated RTO Check Post
हाईटेक चेक पोस्ट कुठालगेट
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 10:46 AM IST

चंदन राम दास ने हाईटेक चेक पोस्ट का किया उद्घाटन

मसूरीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज हो गया है. सरकार सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. चारधाम यात्रा रूट पर हाईटेक चेक पोस्ट का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं के साथ चालक-परिचालक के आराम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसा ही एक चेक पोस्ट मसूरी देहरादून मार्ग पर कुठाल गेट पर बनाया गया है. जिसका शुभारंभ परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने किया.

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण के साथ ही ग्रीन कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आएं, वे बिना दर्शन किए वापस न जाएं. परिवहन विभाग की ओर से चालक और परिचालक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही उनके रहने खाने और विश्राम करने की भी व्यवस्था की गई है. उन्हें 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद आराम करने के लिए छुट्टी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री धाम मार्ग पर गुजरात के एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

मंत्री रामदास ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर पांच हाईटेक चेक पोस्ट बनाए जाने हैं. जिनमें से तीन चेक पोस्ट शुरू भी हो चुका है. जिसमें भद्रकाली (टिहरी), तपोवन (ऋषिकेश) और कुठालगेट (देहरादून) हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में रोडवेज बसों का बेड़ा बढ़ाया जाएगा. अभी तक 100 बसों का टेंडर हो चुका है. जल्द ही 200 सीएनजी और 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगे. मसूरी देहरादून मार्ग पर भी नई बसें संचालित की जाएगी.

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा 2023 में चालक कल्याण योजना बनाई गई है. जिसमें सरकार की ओर से पहले चरण में 50 लाख की धनराशि रखी गई है. इसमें चालकों और परिचालकों के चारधाम यात्रा मार्गों पर विश्राम स्थल समेत भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, मंत्री रामदास ने चारधाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों को ट्रिप कार्ड भी वितरित किए.

चंदन राम दास ने हाईटेक चेक पोस्ट का किया उद्घाटन

मसूरीः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2023 का आगाज हो गया है. सरकार सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत है. चारधाम यात्रा रूट पर हाईटेक चेक पोस्ट का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं के साथ चालक-परिचालक के आराम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसा ही एक चेक पोस्ट मसूरी देहरादून मार्ग पर कुठाल गेट पर बनाया गया है. जिसका शुभारंभ परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने किया.

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण के साथ ही ग्रीन कार्ड भी जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आएं, वे बिना दर्शन किए वापस न जाएं. परिवहन विभाग की ओर से चालक और परिचालक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही उनके रहने खाने और विश्राम करने की भी व्यवस्था की गई है. उन्हें 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद आराम करने के लिए छुट्टी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री धाम मार्ग पर गुजरात के एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

मंत्री रामदास ने कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर पांच हाईटेक चेक पोस्ट बनाए जाने हैं. जिनमें से तीन चेक पोस्ट शुरू भी हो चुका है. जिसमें भद्रकाली (टिहरी), तपोवन (ऋषिकेश) और कुठालगेट (देहरादून) हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में रोडवेज बसों का बेड़ा बढ़ाया जाएगा. अभी तक 100 बसों का टेंडर हो चुका है. जल्द ही 200 सीएनजी और 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगे. मसूरी देहरादून मार्ग पर भी नई बसें संचालित की जाएगी.

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा 2023 में चालक कल्याण योजना बनाई गई है. जिसमें सरकार की ओर से पहले चरण में 50 लाख की धनराशि रखी गई है. इसमें चालकों और परिचालकों के चारधाम यात्रा मार्गों पर विश्राम स्थल समेत भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, मंत्री रामदास ने चारधाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों को ट्रिप कार्ड भी वितरित किए.

Last Updated : Apr 23, 2023, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.