ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड पर CM धामी ने मांगा 2 दिन का समय, कमेटी की रिपोर्ट पर लेंगे बड़ा फैसला! - उत्तराखंड ताजा समाचार

मंत्रिमंडलीय कमेटी अब देवस्थानम बोर्ड का अध्ययन करेगी. मंत्रिमंडलीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवस्थानम बोर्ड पर फैसला लेंगे. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है. देवास्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए देहरादून में तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 6:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड धामी सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए जहां एक तरफ चारधाम के तीर्थ-पुरोहित सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी देवस्थानम बोर्ड पर जल्द फैसला करने के प्रयास में जुटी हुई है. इस कड़ी में कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन मंत्रिमंडलीय उप समिति द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी.

दरअसल, चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करने देहरादून आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. धामी सरकार की कोशिश है कि पीएम मोदी की रैली से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाए. यहीं कारण है कि सरकार ने अगले दो दिनों में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम फैसला लेने की बात कह दी है.

देवस्थानम बोर्ड पर CM धामी ने मांगा 2 दिन का समय.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा जारी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी धरने पर साथ बैठे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया में बयान दिया कि देवस्थानम बोर्ड पर पहले ही गठित कमेटी की रिपोर्ट सरकार को दी जा चुकी है और अब राज्य सरकार एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन करने जा रही है जो अगले दो दिनों में रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद फाइनल निर्णय लेगी.

बता दें कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति के 2 दिन के दौरान होने वाले अध्ययन के बाद मुख्यमंत्री इस पर अंतिम निर्णय तय करेंगे. उधर दूसरी तरफ तीर्थ पुरोहित और पुजारी समाज लगातार देहरादून में देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहा है. इस दिशा में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ मंत्रियों के आवास का घेराव समेत तमाम दूसरे कार्यक्रम भी उनकी तरफ से किए गए हैं.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड धामी सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए जहां एक तरफ चारधाम के तीर्थ-पुरोहित सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ सरकार भी देवस्थानम बोर्ड पर जल्द फैसला करने के प्रयास में जुटी हुई है. इस कड़ी में कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन मंत्रिमंडलीय उप समिति द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी.

दरअसल, चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करने देहरादून आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. धामी सरकार की कोशिश है कि पीएम मोदी की रैली से पहले देवस्थानम बोर्ड को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो जाए. यहीं कारण है कि सरकार ने अगले दो दिनों में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम फैसला लेने की बात कह दी है.

देवस्थानम बोर्ड पर CM धामी ने मांगा 2 दिन का समय.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा जारी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी धरने पर साथ बैठे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया में बयान दिया कि देवस्थानम बोर्ड पर पहले ही गठित कमेटी की रिपोर्ट सरकार को दी जा चुकी है और अब राज्य सरकार एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन करने जा रही है जो अगले दो दिनों में रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद फाइनल निर्णय लेगी.

बता दें कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति के 2 दिन के दौरान होने वाले अध्ययन के बाद मुख्यमंत्री इस पर अंतिम निर्णय तय करेंगे. उधर दूसरी तरफ तीर्थ पुरोहित और पुजारी समाज लगातार देहरादून में देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहा है. इस दिशा में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ मंत्रियों के आवास का घेराव समेत तमाम दूसरे कार्यक्रम भी उनकी तरफ से किए गए हैं.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

Last Updated : Nov 27, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.