ETV Bharat / state

बसपा नेता अंतरिक्ष सैनी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा, हरिद्वार में मजबूत होगी पार्टी! - बसपा नेता डॉ. अंतरिक्ष सैनी

देहरादून में बसपा नेता डॉ. अंतरिक्ष सैनी सहित कई ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान गणेश गोदियाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Antriksh Saini joined Congress
अंतरिक्ष सैनी ने कांग्रेस का दामन थामा
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly elections 2022 ) से पहले प्रदेश में दल-बदल (Defection in Uttarakhand) का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज (3 दिसंबर) बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ. अंतरिक्ष सैनी (Bahujan Samaj Party leader Dr. Antriksh Saini ) सहित 40 ग्राम प्रधान और 15 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा. देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

गणेश गोदियाल के गृह जनपद पौड़ी से बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजा कंडारी और डॉ. अंतरिक्ष सैनी समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. गणेश गोदियाल और प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे की मौजूदगी में डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों सहित सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा.

इस मौके पर गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्म, वर्ग, संप्रदाय और जातियों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है. हमारी पार्टी ने समाज को एक नई दिशा दी है, लेकिन भाजपा ने झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें: CM के मुद्दे पर आलाकमान चुप, इधर कुंजवाल और टम्टा का हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी, बनवारी, विमल, ग्राम प्रधान दुर्गेश सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.

बता दे कि डॉ. अंतरिक्ष सैनी पहले बीजेपी में प्रदेश मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार संभाल चुके हैं. 2012 में वे बीजेपी छोड़ बसपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 2014 में बीएसपी से लोकसभा का टिकट कटने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गय. वहीं 2018 में विधानसभा का टिकट ना मिलने पर, उन्होंने दोबारा बीएसपी ज्वाइन की. इस दौरान उन्होंने 2019 में बहुजन समाजवादी पार्टी से हरिद्वार लोकसभा सीट का चुनाव लड़ा, जहां वो तीसरे नंबर पर रहे. लेकिन एक बार फिर आज उन्होंने गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly elections 2022 ) से पहले प्रदेश में दल-बदल (Defection in Uttarakhand) का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज (3 दिसंबर) बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ. अंतरिक्ष सैनी (Bahujan Samaj Party leader Dr. Antriksh Saini ) सहित 40 ग्राम प्रधान और 15 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा. देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Congress state president Ganesh Godiyal) ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

गणेश गोदियाल के गृह जनपद पौड़ी से बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजा कंडारी और डॉ. अंतरिक्ष सैनी समेत कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. गणेश गोदियाल और प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे की मौजूदगी में डॉ. अंतरिक्ष सैनी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों सहित सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा.

इस मौके पर गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्म, वर्ग, संप्रदाय और जातियों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है. हमारी पार्टी ने समाज को एक नई दिशा दी है, लेकिन भाजपा ने झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें: CM के मुद्दे पर आलाकमान चुप, इधर कुंजवाल और टम्टा का हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी, बनवारी, विमल, ग्राम प्रधान दुर्गेश सिंह समेत कई लोग शामिल हैं.

बता दे कि डॉ. अंतरिक्ष सैनी पहले बीजेपी में प्रदेश मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष का पदभार संभाल चुके हैं. 2012 में वे बीजेपी छोड़ बसपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 2014 में बीएसपी से लोकसभा का टिकट कटने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गय. वहीं 2018 में विधानसभा का टिकट ना मिलने पर, उन्होंने दोबारा बीएसपी ज्वाइन की. इस दौरान उन्होंने 2019 में बहुजन समाजवादी पार्टी से हरिद्वार लोकसभा सीट का चुनाव लड़ा, जहां वो तीसरे नंबर पर रहे. लेकिन एक बार फिर आज उन्होंने गणेश गोदियाल की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.