ETV Bharat / state

अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, सीमाएं सील, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 4:37 PM IST

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड रास्ते नेपाल भागने की आशंका के चलते सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. साथ ही उत्तराखंड के एंट्री प्वॉइंट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खासकर हिमाचल, यूपी और नेपाल बॉर्डर पर बारीकी से चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा उत्तराखंड एसटीएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है. लगातार पंजाब पुलिस के साथ संवाद बनाए हुए हैं.

Khalistan supporter Amritpal Singh
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह

देहरादूनः खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. आशंका है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है. पंजाब पुलिस की इसी सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने न केवल राज्य की सीमाओं पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. बल्कि एसटीएफ को भी इसके मद्देनजर धरपकड़ के लिए जिम्मेदारी दी है. साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब न केवल पंजाब बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड की पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. सूचना है कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है. लिहाजा, पंजाब पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल बॉर्डर के साथ ही हिमाचल बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान को बढ़ा दिया गया है. साथ ही सभी बॉर्डर सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सीमा पर भी पुलिस अपनी निगाहें बनाए हुए हैं. बड़ी बात ये है कि अमृतपाल सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है. जिसके लिए पंजाब पुलिस कई जगह दबिश दे रही है.
ये भी पढे़ंः हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! महिला समेत दो गिरफ्तार, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह से जुड़े कई इनपुट मिल रहे हैं. इसी में एक इनपुट यह भी है कि अमृतपाल सिंह नेपाल भागना चाहता है और इसके लिए वह उत्तराखंड का रास्ता अख्तियार कर सकता है. राज्य में इसी सूचना के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया गया था.

हालांकि, इससे पहले उधम सिंह नगर में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लोगों को गुमराह करने की संभावना के बीच पुलिस कई लोगों की काउंसलिंग कर चुकी है, लेकिन अब अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में दाखिल होने की संभावना पर उत्तराखंड के बॉर्डर को सील करने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई है.

उधर, उत्तराखंड एसटीएफ भी तमाम सूचनाओं के आधार पर अलर्ट मोड में आ चुकी है. ईटीवी भारत ने इस मामले पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन से बात की तो उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस लगातार संवाद बनाए हुए हैं और अमृतपाल सिंह को लेकर भी बातचीत हुई है. ऐसे में जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर पुलिस की टीम में काम कर रही है.

देहरादूनः खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. आशंका है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है. पंजाब पुलिस की इसी सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने न केवल राज्य की सीमाओं पर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. बल्कि एसटीएफ को भी इसके मद्देनजर धरपकड़ के लिए जिम्मेदारी दी है. साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

वारिस पंजाब दे संगठन के चीफ अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने के बाद अब न केवल पंजाब बल्कि हरियाणा और उत्तराखंड की पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. सूचना है कि अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है. लिहाजा, पंजाब पुलिस की सूचना पर उत्तराखंड पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है.

जानकारी के मुताबिक, नेपाल बॉर्डर के साथ ही हिमाचल बॉर्डर पर भी चेकिंग अभियान को बढ़ा दिया गया है. साथ ही सभी बॉर्डर सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सीमा पर भी पुलिस अपनी निगाहें बनाए हुए हैं. बड़ी बात ये है कि अमृतपाल सिंह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है. जिसके लिए पंजाब पुलिस कई जगह दबिश दे रही है.
ये भी पढे़ंः हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! महिला समेत दो गिरफ्तार, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह से जुड़े कई इनपुट मिल रहे हैं. इसी में एक इनपुट यह भी है कि अमृतपाल सिंह नेपाल भागना चाहता है और इसके लिए वह उत्तराखंड का रास्ता अख्तियार कर सकता है. राज्य में इसी सूचना के आधार पर अलर्ट जारी कर दिया गया था.

हालांकि, इससे पहले उधम सिंह नगर में खालिस्तान समर्थकों की ओर से लोगों को गुमराह करने की संभावना के बीच पुलिस कई लोगों की काउंसलिंग कर चुकी है, लेकिन अब अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में दाखिल होने की संभावना पर उत्तराखंड के बॉर्डर को सील करने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई है.

उधर, उत्तराखंड एसटीएफ भी तमाम सूचनाओं के आधार पर अलर्ट मोड में आ चुकी है. ईटीवी भारत ने इस मामले पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन से बात की तो उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस लगातार संवाद बनाए हुए हैं और अमृतपाल सिंह को लेकर भी बातचीत हुई है. ऐसे में जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर पुलिस की टीम में काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.