ऋषिकेश: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऋषिकेश एम्स द्वारा संचालित किए जा रहे राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में अब ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज भी किया जाएगा. राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर में ब्लैक फंगस के मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं.
राइफलमैन जसवंत सिंह कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि सेंटर में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों को भी भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज के इलाज में मेजर ऑपरेशन की आवश्यकता हुई तो उसे एम्स तक पहुंचाने के लिए सेन्टर पर चैबीस घन्टे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है. यह सुविधा सभी मरीजों के लिए निःशुल्क है. बता दें कि कोविड केयर सेंटर में अभी तक केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को ही भर्ती किए जाने की ही सुविधा थी. कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार किए गए 500 बेड की सुविधा वाले इस कोविड केयर सेन्टर का उद्घाटन 26 मई को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा किया गया था.
पढ़ें-कोरोना: दूसरे साल भी बाधित हुआ इंडो-चाइना ट्रेड, हजारों परिवारों की रोजी-रोटी प्रभावित
ब्लैक फंगस के मरीज के लिए टोल फ्री नंबर जारी
अस्पताल में मेडिकल सुविधाओं सम्बन्धी पूछताछ हेतु 7669062536 और 7669062537 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. इन नम्बरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.