ऋषिकेशः आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तराखंड में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा चल रही है. मंगलवार को विजय संकल्प यात्रा नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के मुनि की रेती में पहुंची. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी विजय संकल्प यात्रा में नजर आए. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनरल वीके सिंह और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का जोरदार स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दावा किया कि भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए जनता लालायित नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव के दौरान भाजपा 60 से अधिक सीटें लेकर बहुमत से फिर सरकार बनाएगी. कहा कि विजय संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर विपक्ष भी चिंतित दिखाई दे रहा है और विपक्ष की चिंता लाजिमी भी है. विपक्ष लगातार सरकार के कार्यकाल पर उंगली उठा रहा है. उसे चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी से 'उत्तराखंडियत बचाओ' अभियान का आगाज, हरदा ने लगाया उत्तराखंडियत हमरि पछ्यांण का नारा
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रथम और द्वितीय चरण में सरकार ने जो योजनाबद्ध तरीके से लोगों तक सहूलियत पहुंचाई, उसे जनता भूलने वाली नहीं है. कोरोना काल के दौरान जिन विपक्षियों ने जनता को चवन्नी भर मदद नहीं की, वह लोग पीएम केयर्स फंड का हिसाब मांग कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जनता को उनके छलावे में आने की जरूरत नहीं है. वहीं, जनरल वीके सिंह ने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवा चुके देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को अपनी श्रद्धांजलि दी.