देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों (Uttarakhand recruitment scam) को लेकर कांग्रेस लगातार सत्तापक्ष को घेरने में लगी हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने सरकार को खुली चुनौती दी है कि वह भर्ती घोटालों में आने वाले नामों को उजागर करने वालों के खिलाफ मुकदमे की धमकी दे रही है, तो सबसे पहला मुकदमा कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा पर करें. वहीं भाजपा ने करण माहरा के इस बयान पर जोरदार पलटवार किया है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. वहीं भाजपा ने करण माहरा के बयान पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल (BJP State Spokesperson Vinay Goyal) ने कहा है कि करन माहरा एक बार फर्जी लिस्ट वायरल तो करें, फिर मुकदमे के लिए तैयार रहें. विनय गोयल का कहना है कि कांग्रेस उत्तराखंड में केवल मात्र जीजा और साले की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की पार्टी परिवारवाद का एक सबसे बड़ा उदाहरण बन कर रह गई है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस उत्तराखंड में बिना आधार के अनर्गल बयानबाजी कर रही है, उससे यह भी साफ पता चलता है कि कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सरकार को मुकदमे की चुनौती ना दें और अगर हिम्मत है तो भर्ती की फर्जी लिस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करके देखें और फिर मुकदमे के लिए तैयार रहें.
बता दें कि उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों (recruitment scams Uttarakhand) की वजह से जहां बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है वहीं, कांग्रेस खुलकर फ्रंटफुट पर खेल रही है. इन भर्ती घोटालों से प्रदेश के युवा काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.