देहरादून: 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) को लेकर भाजपा संगठन लगातार अपने कुनबे को मजबूत करने की कवायद में जुटा हुआ है. हरिद्वार पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) से पहले भी भाजपा ने विपक्षी दलों के नेताओं और व्यापारियों को पार्टी में शामिल किया था. वहीं, आज सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने 25 सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विभागों में काम कर चुके सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को महेंद्र भट्ट ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा आगामी दशक उत्तराखंड का दशक है. जिसको लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश के विकास में सभी के योगदान की आवश्यकता है. प्रदेश के निर्माण में कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिसको देखते हुए इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों का संगठन और सरकार को योगदान मिलेगा.
ये भी पढ़ें: उमेश शर्मा ने फेसबुक पर 'चैंपियन' को दी पटखनी! प्रणव बोले- विरोधी की बातों से नहीं पड़ता फर्क
महेंद्र भट्ट ने कहा इन कर्मचारियों के सुझावों को विकास में सम्मिलित किया जाएगा. देहरादून में सभी विभागों के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस अभियान को प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इनके बीजेपी में शामिल होने से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कैसे हो? इस संबंध में भी इन लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.