ETV Bharat / state

मसूरी में बीजेपी की बूथ समिति सत्यापन अभियान, चुनावी रणनीति पर चर्चा

मसूरी में भाजपा की ओर से बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई है. वहीं, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कार्यकर्ताओं से 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा है.

Mussoorie
बीजेपी ने की बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:27 PM IST

मसूरी: साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल की अध्यक्षता में बुधवार को बूथ स्तर के अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मौके पर अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में भाजपा बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई.

दरअसल, मसूरी में भाजपा की ओर से बूथ स्तर पर वोटरों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. भाजपा शहर में हर बूथ पर सत्यापन अभियान चलाकर वोटरों की स्थिति का आकलन कर लोगों की नब्ज टटोलने जा रही है. इसी को लेकर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल की अध्यक्षता में भाजपा बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई.

अभियान में बूथ स्तर के अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य वक्ता प्रभारी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामपाल राठौर और मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बूथ की अहमियत और हर कार्यकर्ता की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: कैप्टन Vs सिद्धू: हरीश रावत की बैठक में नहीं बनी बात, अब राहुल-सोनिया करेंगे फैसला

पेटवाल ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा विद डिफरेंस कहलाती है, क्योंकि हम सबसे पहले देश फिर संगठन और आखिरी में व्यक्ति को लेकर काम करते हैं. इसी उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी देशभर में आगे बढ़ रही है.

पेटवाल ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 2022 के चुनाव की तैयारी में लीन है. उत्तराखंड में इस बार 60 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है, जिससे भाजपा जनता के सहयोग से प्राप्त करेगी और CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

मसूरी: साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल की अध्यक्षता में बुधवार को बूथ स्तर के अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मौके पर अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में भाजपा बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई.

दरअसल, मसूरी में भाजपा की ओर से बूथ स्तर पर वोटरों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है. भाजपा शहर में हर बूथ पर सत्यापन अभियान चलाकर वोटरों की स्थिति का आकलन कर लोगों की नब्ज टटोलने जा रही है. इसी को लेकर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल की अध्यक्षता में भाजपा बूथ समिति सत्यापन अभियान की शुरुआत की गई.

अभियान में बूथ स्तर के अध्यक्षों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान मुख्य वक्ता प्रभारी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामपाल राठौर और मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बूथ की अहमियत और हर कार्यकर्ता की भागीदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: कैप्टन Vs सिद्धू: हरीश रावत की बैठक में नहीं बनी बात, अब राहुल-सोनिया करेंगे फैसला

पेटवाल ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा विद डिफरेंस कहलाती है, क्योंकि हम सबसे पहले देश फिर संगठन और आखिरी में व्यक्ति को लेकर काम करते हैं. इसी उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी देशभर में आगे बढ़ रही है.

पेटवाल ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता 2022 के चुनाव की तैयारी में लीन है. उत्तराखंड में इस बार 60 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है, जिससे भाजपा जनता के सहयोग से प्राप्त करेगी और CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.