देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी का 2.7 एकड़ में बन रहा अत्याधुनिक प्रदेश कार्यालय को लेकर राजनीति तेज है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा काले धन से इस कार्यालय का निर्माण कर रही है, तो वहीं भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि यह काले धन से नहीं बल्कि बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की आहुति से प्रदेश कार्यालय बन रहा है.
देहरादून रिंग रोड पर 2.7 एकड़ में बन रहा उत्तराखंड भाजपा का भव्य और अत्याधुनिक तीन मंजिला प्रदेश कार्यालय को लेकर प्रदेश में राजनीति गरम है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सभी राज्यों में बड़े-बड़े कार्यालय जनता के पैसों की गाढ़ी कमाई से बना रही हैं. कांग्रेस जब सरकार में रहती है तो वह इस तरह से प्रदेश कार्यालय नहीं बनाती है, लेकिन भाजपा जनता के विकास में कम और अपने विकास में ज्यादा प्रगतिशील है.
भाजपा ने कहा कि प्रदेश कार्यालय भव्य और बेमिसाल बनेगा. इस बात में कोई दो राय वाली बात नहीं है, लेकिन जहां तक बात काले धन की है या फिर प्रदेश कार्यालय को बनाने के लिए धन की है तो यह भाजपा के कार्यकर्ताओं का सर्वांगीण सहयोग है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के नए कार्यालय पर कांग्रेस का हमला, कहा- धन को लगा रही ठिकाने
भाजपा का कहना है कि उत्तराखंड में भाजपा के 15 लाख कार्यकर्ता पंजीकृत हैं. अगर एक कार्यकर्ता 100 रुपये का भी योगदान करता है, तो 15 करोड़ जमा हो जाते हैं. बीजेपी महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि यह प्रदेश कार्यालय भाजपा के कार्यकर्ताओं का है और बीजेपी की धारणा यह है कि यह कार्यालय किसी एक का नहीं, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं से जुड़ा हो. सभी का इसमें पैसा लगा हो, इसलिए कार्यकर्ता में भावना उत्पन्न हो पाएगी कि प्रदेश कार्यालय उनका है.