देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे. देहरादून स्थित एक होटल में दोपहर 12.00 बजे बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. वहीं, चुनावी घोषणा-पत्र में हो रही देरी को लेकर कई विपक्षी दल बीजेपी को निशाने पर ले रहे थे. ऐसे में आखिरकार चुनाव से चंद दिन पहले बीजेपी उत्तराखंड के मतदाताओं के बीच अपना घोषणा पत्र ला रही है.
बता दें कि बीजेपी ने घोषणापत्र जारी करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. ऐसे में सभी 70 विधानसभा सीटों से हजारों की संख्या में सुझाव भी मिले थे, लेकिन घोषणापत्र जारी करने में पार्टी कांग्रेस और अन्य दलों से पीछे रह गई. जिसके कारण बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर भी थी. उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि जो चुनाव घोषणा पत्र ही नहीं लिख सकते ऐसे पार्टी के नेताओं को चुनाव से पहले ही त्याग पत्र दे देना चाहिए.
-
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी 9 फरवरी 2022, बुधवार को उत्तराखंड में संकल्प पत्र का विमोचन और जन सभा को सम्बोधित करेंगे। #UttarakhandWithBJP @pushkardhami @BJP4UK pic.twitter.com/LH4LrVSFzb
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) February 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी 9 फरवरी 2022, बुधवार को उत्तराखंड में संकल्प पत्र का विमोचन और जन सभा को सम्बोधित करेंगे। #UttarakhandWithBJP @pushkardhami @BJP4UK pic.twitter.com/LH4LrVSFzb
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) February 8, 2022केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी 9 फरवरी 2022, बुधवार को उत्तराखंड में संकल्प पत्र का विमोचन और जन सभा को सम्बोधित करेंगे। #UttarakhandWithBJP @pushkardhami @BJP4UK pic.twitter.com/LH4LrVSFzb
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) February 8, 2022
पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: अब चुनाव प्रचार में उतरेंगे PM मोदी, इस दिन करेंगे जनसभाएं
बहरहाल, उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो तैयार कर लिया है. खास बात ये है कि इस मेनिफेस्टो में बीजेपी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है. विकास के मुद्दों को लेकर ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है. जिसको आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देहरादून पहुंचकर जारी करेंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पार्टी के अन्य सदस्य और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, इसके बाद दोपहर तीन बजे नितिन गडकरी ऋषिकेश में बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर जनता से वोट की अपील करेंगे.