देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी संगठन और सरकार के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. यूं तो जेपी नड्डा का विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठकों के विधिवत कार्यक्रम तय किए गए हैं. लेकिन अनौपचारिक रूप से मंत्री और विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी समस्याओं को भी बंद कमरे में बयां कर रहे हैं.
उत्तराखंड भाजपा में विधायकों की नाराजगी और सरकार के काम को लेकर विरोध की खबरें समय-समय पर आती रही है. ऐसे में नाराज मंत्रियों और विधायकों के लिए इससे अच्छा मौका क्या होगा जब उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद सरकार और संगठन के कामों की टोह लेने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की बैठक में नड्डा ने मंत्रियों को दिए टिप्स, हरक बोले- 'दिल की बात दिल तक पहुंची'
खबर है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंद कमरे में मंत्रियों और विधायकों से अकेले में भी गुफ्तगू कर रहे हैं. खास बात यह है कि सरकार से नाराज कई विधायकों और मंत्रियों ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि राज्य में सरकार की तरफ से पूरे नहीं किए जा रहे कामों और सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भी अपनी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखी है.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से देर रात मुलाकात की और प्रदेश में चल रही तमाम समस्याओं को उनके सामने रखा. चुफाल ने कहा कि कई विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने-अपने विषयों को रखा है.