ETV Bharat / state

नाराज मंत्री और विधायकों से मिले जेपी नड्डा, बंद कमरे हुई बातचीत - JP Nadda talks with angry minister and MLAs

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार से नाराज चल रहे मंत्री और विधायकों के साथ बंद कमरे में बातचीत की है. इस दौरान नाराज मंत्री और विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी बातों को भी रखा है.

BJP national president JP Nadda
नाराज मंत्री और विधायकों से मिले जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी संगठन और सरकार के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. यूं तो जेपी नड्डा का विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठकों के विधिवत कार्यक्रम तय किए गए हैं. लेकिन अनौपचारिक रूप से मंत्री और विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी समस्याओं को भी बंद कमरे में बयां कर रहे हैं.

नाराज मंत्री और विधायकों से मिले जेपी नड्डा.

उत्तराखंड भाजपा में विधायकों की नाराजगी और सरकार के काम को लेकर विरोध की खबरें समय-समय पर आती रही है. ऐसे में नाराज मंत्रियों और विधायकों के लिए इससे अच्छा मौका क्या होगा जब उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद सरकार और संगठन के कामों की टोह लेने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की बैठक में नड्डा ने मंत्रियों को दिए टिप्स, हरक बोले- 'दिल की बात दिल तक पहुंची'

खबर है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंद कमरे में मंत्रियों और विधायकों से अकेले में भी गुफ्तगू कर रहे हैं. खास बात यह है कि सरकार से नाराज कई विधायकों और मंत्रियों ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि राज्य में सरकार की तरफ से पूरे नहीं किए जा रहे कामों और सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भी अपनी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखी है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से देर रात मुलाकात की और प्रदेश में चल रही तमाम समस्याओं को उनके सामने रखा. चुफाल ने कहा कि कई विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने-अपने विषयों को रखा है.

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी संगठन और सरकार के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. यूं तो जेपी नड्डा का विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठकों के विधिवत कार्यक्रम तय किए गए हैं. लेकिन अनौपचारिक रूप से मंत्री और विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी समस्याओं को भी बंद कमरे में बयां कर रहे हैं.

नाराज मंत्री और विधायकों से मिले जेपी नड्डा.

उत्तराखंड भाजपा में विधायकों की नाराजगी और सरकार के काम को लेकर विरोध की खबरें समय-समय पर आती रही है. ऐसे में नाराज मंत्रियों और विधायकों के लिए इससे अच्छा मौका क्या होगा जब उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद सरकार और संगठन के कामों की टोह लेने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल की बैठक में नड्डा ने मंत्रियों को दिए टिप्स, हरक बोले- 'दिल की बात दिल तक पहुंची'

खबर है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंद कमरे में मंत्रियों और विधायकों से अकेले में भी गुफ्तगू कर रहे हैं. खास बात यह है कि सरकार से नाराज कई विधायकों और मंत्रियों ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि राज्य में सरकार की तरफ से पूरे नहीं किए जा रहे कामों और सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ भी अपनी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखी है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से देर रात मुलाकात की और प्रदेश में चल रही तमाम समस्याओं को उनके सामने रखा. चुफाल ने कहा कि कई विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने-अपने विषयों को रखा है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.