देहरादून: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक जाना-माना नाम और प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को देहरादून पहुंची. इस दौरान ईटीवी भारत ने उसके खास बातचीत की. ईटीवी भारत ने देश की वर्तमान राजनीति पर उनसे कई सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए रीता बहुगुणा ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में पिछले कुछ सालों महिलाओं को भागीदारी जरूर बढ़ी है. लेकिन अभी भी सदन में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के विचारों को कम तवज्जो दिया जाता है.
पढ़ें- नैनीताल: परिवार नियोजन पर करोड़ों खर्च और दहाई भी नहीं
उनके मुताबिक यह स्थिति सिर्फ राजनीति के क्षेत्र में ही नहीं है, बल्कि हमारे समाज में आज भी घर हो या दफ्तर हर जगह महिलाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है. उनके मुताबिक महिलाएं देश की आबादी का 50 फ़ीसदी हिस्सा है. ऐसे में राजनीति में महिलाओं को आगे लाने के लिए महिलाओं के लिए कम से कम 33 फ़ीसदी आरक्षण जरूर होना चाहिए.
अपनी पैतृक भूमि उत्तराखंड के विषय पर भी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने चिंता जाहिर की. गैरसैंण को पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जनता की सालों पुरानी मांग का ख्याल रखते हुए सदन में इस पर फैसला लेना चाहिए.