देहरादून: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों से एकत्रित किए गए सुझाव के आधार पर ही भाजपा का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. घोषणा पत्र के मद्देनजर पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों में सुझाव पेटिकाओं को लगवा कर सुझाव मांगे थे. इस दौरान सुझाव पेटिका के माध्यम से 51,279 व ऑनलाइन 27,331 सुझाव सहित कुल मिलाकर 78,610 सुझाव प्राप्त हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता की राय को मद्देनजर रखते हुए अपना चुनावी संकल्प तैयार करती है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेख पोखरियाल निशंक (former cm Dr Ramesh Pokhriyal Nishank) ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने अब तक जो कहा वही किया. इसलिए प्रदेश के आखिरी छोर तक हमारे रथ गए और सुझाव लेकर आए. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आम जनता की राय को मद्देनजर रखते हुए अपना चुनावी संकल्प तैयार करती है.
निशंक ने कहा कि उत्तराखंड को भाजपा ने बनाया है और उसे संवारने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा, प्रदेश का कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि भाजपा का दृष्टि पत्र उनके सुझाव के अनुरूप नहीं बना है. यह अद्भुत दृष्टि पत्र होगा, जनता के लिए जनता का दृष्टि पथ होगा. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान, श्रमिक, मजदूर के सुझावों का विश्लेषण और परामर्श का समावेश होगा.
ये भी पढ़ें - रामनगर सीट से बीजेपी के इंदर रावत को टिकट नहीं मिलने पर समर्थक नाराज, निर्दलीय लड़ने की मांग
निशंक ने कहा कि अटल जी ने जब उत्तराखंड बनाया तब उन्होंने उत्तराखंड को विशेष राज्य और विशेष औद्योगिक पैकेज दिया था. आज हिमालय के राज्यों को देखा जाए तो इसमें उत्तराखंड कई गुना आगे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है जिसका वह हमेशा जिक्र करते हैं और जिसकी छाप धरातल पर दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश को अटल जी ने बनाया है और हम सब मिलकर इसको संवारेंगे. उन्होंने अभी कुछ दिन पहले उत्तराखंड को एक लाख करोड़ के पैकेज की सौगात दी है. पूर्व सीएम ने कहा कि जब मैं शिक्षा मंत्री था तब हमने सभी वर्गों से नई शिक्षा नीति को लेकर एक मुक्त नवाचार कराया था. जिसको सभी समाज ने स्वीकारा और आज वह विश्व के सामने एक श्रेष्ठ उदाहरण बना.
ये भी पढ़ें - पिता के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे जुबिन नौटियाल, चकराता सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं रामशरण
इस अवसर पर निशंक को उत्तराखंड में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने का भी सुझाव दिया गया. लघु एवं सूक्ष्म उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि जब भी कोई महामारी आती है तो सबसे ज्यादा हानि इस वर्ग को होती है. उन्होंने अपने सुझाव पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि उत्तराखंड कैसे स्मार्ट बने उसके लिए भी सुझाव दिए. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा, भाजपा लोकतांत्रिक प्रणाली को अपनाते हुए निरंतर कार्य कर रही है. जन-जन के अनुरूप अपना रिपोर्ट कार्ड रखने का कार्य 6 महीने, 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष, 4 वर्ष और पांच वर्ष पूर्ण होने पर जनता के सामने रखती है जिससे जनता में और हमारे कार्य करने में सुगमता सदैव बनी रहे.