ETV Bharat / state

BJP के केंद्रीय नेता दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, ये हैं कार्यक्रम

भाजपा के केंद्रीय नेता दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. इनमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल हैं.

BJP central leaders reach Uttarakhand on a two-day visit
भाजपा के केंद्रीय नेता दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:17 PM IST

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. भाजपा कार्यालय में इस वक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की जा रही है. शाम 4 बजे कोर ग्रुप की बैठक होनी है.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज यानी 27 मई को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होनी है. वहीं इससे पहले केंद्र से आये नये राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी आज उत्तराखंड पंहुचे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी हैं. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय पदाधिकारी दो दिवसीय प्रवास के बाद 29 मई को वापस लौटेंगे.

पढ़ें- 30 अप्रैल तक जारी रहेगा महाकुंभ, कोरोना से बेपरवाह CM तीरथ का ट्वीट तो यही कहता है

अभी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और प्रदेश प्रभारी प्रदेश के सातों मोर्चो के साथ बैठक ले रहे हैं. कोविड के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यों का फीड बैक लेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में उनके द्वारा किस तरह से सेवा कार्य किये जा रहे हैं और इस दिशा में अभी और क्या-क्या जरूरी है, इस पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर

शाम 4 से 6 बजे पार्टी कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सभी सांसद व कोर ग्रुप के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. चौहान ने बताया कि 30 मई को मोदी सरकार 2.O के 2 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. जिसके तहत गांवों में सेवा कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कोविड नियंत्रण के लिए जा रहे प्रयास और आम लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. भाजपा कार्यालय में इस वक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की जा रही है. शाम 4 बजे कोर ग्रुप की बैठक होनी है.

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज यानी 27 मई को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होनी है. वहीं इससे पहले केंद्र से आये नये राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी आज उत्तराखंड पंहुचे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी हैं. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय पदाधिकारी दो दिवसीय प्रवास के बाद 29 मई को वापस लौटेंगे.

पढ़ें- 30 अप्रैल तक जारी रहेगा महाकुंभ, कोरोना से बेपरवाह CM तीरथ का ट्वीट तो यही कहता है

अभी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और प्रदेश प्रभारी प्रदेश के सातों मोर्चो के साथ बैठक ले रहे हैं. कोविड के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यों का फीड बैक लेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में उनके द्वारा किस तरह से सेवा कार्य किये जा रहे हैं और इस दिशा में अभी और क्या-क्या जरूरी है, इस पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- रामदेव के ठेंगे पर कोरोना कर्फ्यू के नियम, रोज जुटा रहे हजारों की भीड़, प्रशासन बेखबर

शाम 4 से 6 बजे पार्टी कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सभी सांसद व कोर ग्रुप के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. चौहान ने बताया कि 30 मई को मोदी सरकार 2.O के 2 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. जिसके तहत गांवों में सेवा कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कोविड नियंत्रण के लिए जा रहे प्रयास और आम लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.