देहरादून: कोरोना महामारी के बीच जहां मास्क सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण कवच बना हुआ है. तो वहीं, इसी बीच मेडिकल वेस्ट शहर की गलियों और सड़कों पर पड़े देखने को काफी मिल रहे हैं, जिसको देखते हुए नगर निगम अब जल्द बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने की तैयारी कर रहा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा फिलहाल जमीन चिन्हित की जा रही है.
बॉयो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए नगर निगम अब प्लांट लगाने जा रहा है, इसके लिए जनवरी में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा था. इस पर अब कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग गई है जिले के 97 अस्पतालों का कचरा सड़क पर डंप किया जा रहा है, इनमें 45 हॉस्पिटल तो शहरी क्षेत्र में है. वर्तमान में कुछ अस्पतालों का बॉयो मेडिकल वेस्ट रुड़की स्थित प्लांट में जाता है, इसकी एनओसी 2015 तक थी बावजूद इसके कूड़ा वहीं डंप हो रहा है और अब कोरोनो वायरस के सक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है लेकिन लोग मास्क का इस्तेमाल करके सड़क पर ही फेंक रहे हैं.
पढ़ें- आयुर्वेदिक अस्पताल की OPD शिफ्ट, कोरोना वॉर्ड में 12 लोग क्वारंटाइन
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया की शहर का वेस्ट मेडिकल फिलहाल रुड़की जा रहा है, लेकिन निगम प्रशासन जल्दी देहरादून में वेस्ट मेडिकल प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है. उसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है, ताकि कूड़े में जो मास्क होता है उसे अलग करके उसकी व्यवस्था की जा सके.