विकासनगर: भारी बारिश के कारण जहां पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, तो वहीं यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हो रही है. साथ ही जल स्रोत रिचार्ज होने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ रहा है.
किसान प्रीतम सिंह बताते हैं कि विकासनगर और जौनसार भाबर क्षेत्र में बरिश के मौसम का मिलाजुला रहता है. बारिश का कुछ लोगों को लाभ मिलता है, तो कुछ नुकसान को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है.
पढ़ें- रूटस्टॉक तकनीक से कम ऊंचाई पर शुरू हुआ सेब का उत्पादन, ये है खासियत
साथ ही पशुओं के लिए चारा भी अधिक होता है और बारिश के मौसम में जल स्रोत भी रिचार्ज हो जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत कुछ हद तक दूर हो जाती है और लंबे समय के लिए पेयजल की आपूर्ति होती रहती है.