डोईवाला: क्षेत्र में लगी सोलर लाइट की बैटरी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने सात बैटरी और एक गाड़ी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है.
डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव में लगी सोलर लाइटों की बैटरियां चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी. वहीं, इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो बैटरियां को चुराने का काम करते थे. जबकि, एक इन्हें ठिकाने लगाया करता था.
ये भी पढ़ें: फिलहाल सीएए पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, चार सप्ताह बाद होगी सुनवाई
पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने बताया कि लंबे समय से गांव में लगी सोलर लाइट की बैटरियां चोरी हो रही थी. एक हफ्ते पहले भी चोरों ने खैरी गांव से लगभग एक दर्जन बैटरियां चुरा ली थी. जिसकी शिकायत डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से टोरी की गई बैटरियां भी बरामद हुई है.